IT छापों पर सवाल उठाकर नीतीश दे रहे हैं बिहार में लालू के ठिकानों पर छापेमारी का न्योता : सुशील मोदी
पटना : राजद नेता और पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह को आज हजारीबाग कोर्टद्वारा 22 साल पहले विधायक अशोक सिंह की हत्या के मामले में सजासुनायेजाने और उन्हें हिरासत में लेकर जेल भेज दिये जाने पर भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव पर तीखा हमला बोला है. सुशील मोदी […]
पटना : राजद नेता और पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह को आज हजारीबाग कोर्टद्वारा 22 साल पहले विधायक अशोक सिंह की हत्या के मामले में सजासुनायेजाने और उन्हें हिरासत में लेकर जेल भेज दिये जाने पर भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव पर तीखा हमला बोला है. सुशील मोदी ने कहा कि मोहम्मद शहाबुद्दीन जैसे दुर्दांत डॉन को अपनी राष्ट्रीय कार्यसमिति में रखने वाले लालू प्रसाद यादव हत्या के एक मामले में सजायफ्ताहुएप्रभुनाथसिंहको भलाअपनीपार्टी सेक्यों निकालेंगे. साथ ही सुशील मोदी ने कहा किमुख्यमंत्री नीतीश कुमार कह रहेहै कि छापा कहीं दिखाई नहीं पड़ रहा है, यानी दिल्ली में क्यों पटना में लालू के घर पर छापा मारिए ताकि लोग देख सकें.
नीतीश के भी करीबी रहे हैं प्रभुनाथ : सुशील मोदी
भाजपा नेता सुशील मोदी ने कहा कि प्रभुनाथ सिंह तो लालू प्रसाद के साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भी करीबी रहे हैं, जिन्हें वर्षों तक जदयू संसदीय दल का नेता बना कर रखा गया था. बिहार में सुशासन की सरकार तो शहाबुद्दीन, प्रभुनाथ, रॉकी, सुरेंद्र और राजबल्लभ यादव जैसे लोगों के कंघों पर ही टीकी हुई है.
लालू के ठिकानों पर छापेमारी के लिए आयकर विभाग को बिहार में आमंत्रित कररहेहैं नीतीश :सुमो
लालू प्रसाद बयान दे रहे हैं कि आयकर विभाग की छापेमारी कहीं हुई नहीं, झूठा प्रचार किया जा रहा है. अगर छापेमारी नहीं हुई तो फिर राजद के गुंडों ने बौखला कर लाठी, पत्थर और शराब की खाली बोतलों से भाजपा के कार्यालय पर हमला क्यों किया. वहीं नीतीश कुमार कह रहे हैं कि कहां छापेमारी हुई, कहीं दिखाई तो पड़ा नहीं, यानि वे आयकर विभाग को आमंत्रित कर रहे हैं कि लालू जी की अधिसंख्य संपत्ति तो बिहार में है, अगर पटना और 10 सर्कुलर रोड में छापेमारी हो तब तो यहां के लोगों को पता चलेगा.
लालू से सुमो का सवाल, क्या प्रेमचंद गुप्ता ने हिसाब बराबर नहीं कर दिया
सुशील मोदी ने कहा कि लालू प्रसाद ठीक कह रहे हैं कि प्रेमचंद गुप्ता तो बिना पैसे के एक धुर जमीन नहीं देते हैं. प्रेमचंद गुप्ता ने लालू प्रसाद को पटना में जो 200 करोड़ की जमीन दी, जिसपर बिहार का सबसे बड़ा मॉल बन रहा है के एवज में पांच बार सांसद और पांच साल तक केंद्र में मंत्री रह कर प्रेमचंद गुप्ता ने क्या उसकी कीमत नहीं वसूल ली है. क्या इसी प्रकार विभिन्न फर्जी कंपनियों के जरिए अरबों की संपत्ति लालू परिवार को दिला कर प्रेमचंद गुप्ता ने हिसाब बराबर नहीं कर दिया है.
कितना जानते हैं आप बिहार के दबंग पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह को?