Loading election data...

गाद की सफाई किए बगैर गंगा कभी स्वच्छ नहीं बन सकेगी : नीतीश

नयी दिल्ली : बिहार के मुख्यमंत्री सह जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने आज कहा कि गंगा नदी तब तक साफ नहीं हो सकती जब तक कि इसका बहाव निर्बाध नहीं हो और ऐसा तभी हो सकता है जब केंद्र प्रभावी गाद सफाई नीति बनाए. नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा नदी की सफाई को प्राथमिकता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2017 9:27 PM

नयी दिल्ली : बिहार के मुख्यमंत्री सह जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने आज कहा कि गंगा नदी तब तक साफ नहीं हो सकती जब तक कि इसका बहाव निर्बाध नहीं हो और ऐसा तभी हो सकता है जब केंद्र प्रभावी गाद सफाई नीति बनाए. नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा नदी की सफाई को प्राथमिकता में रखे जाने के साथ ही नीतीश कुमार ने कहा कि काफी गाद जमा हो जाने के कारण इसका नैसर्गिक बहाव रुक गया है जिसके कारण बाढ़ आती है और इसके पुनर्जीवन के लिए इसका हटाया जाना अनिवार्य है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक कार्यक्रम में बोल रहे थे. जिसमें पूर्व पर्यावरण मंत्री और कांग्रेस नेता जयराम रमेश तथा पर्यावरण संरक्षणवादियों ने शिरकत की. नीतीश कुमार ने केंद्र से फरक्का बांध को हटाने की मांग को दोहराते हुए कहा कि इसके कारण नदी में काफी गाद जमा हो जाती है जिससे बिहार को बाढ़ का सामना करना पड़ता है. बिहार जैसे गरीब राज्य को पिछले पांच वर्षों में एहतियाती उपाय करने में 1058 करोड रुपये से ज्यादा खर्च करने पड़े हैं.

IT छापों पर सवाल उठाकर नीतीश दे रहे हैं बिहार में लालू के ठिकानों पर छापेमारी का न्योता : सुशील मोदी

Next Article

Exit mobile version