गोपालपुर में घर पर चढ़ कर मारपीट और फायरिंग
फुलवारीशरीफ : गोपालपुर थाना क्षेत्र के बैरिया संपतचक के डोमा पासवान के घर पर चढ़ कर उसके दो पड़ोसियों विनोद यादव व बबन यादव ने मारपीट व फायरिंग की और घर में आग लगा दी. इस दौरान डोमा पासवान के परिवारवाले, तो किसी तरह से बच गये, लेकिन उसका अनाज समेत करीब 25 हजार रुपये […]
फुलवारीशरीफ : गोपालपुर थाना क्षेत्र के बैरिया संपतचक के डोमा पासवान के घर पर चढ़ कर उसके दो पड़ोसियों विनोद यादव व बबन यादव ने मारपीट व फायरिंग की और घर में आग लगा दी. इस दौरान डोमा पासवान के परिवारवाले, तो किसी तरह से बच गये, लेकिन उसका अनाज समेत करीब 25 हजार रुपये का सामान जल गया है. पुलिस ने फायरिंग की घटना से इनकार किया है़ घटना के पीछे जमीन का विवाद है. डोमा पासवान के घर के पास 16 कठ्ठा जमीन है, इसको को लेकर दोनों पक्षों में विवाद चल रहा है.