दिव्यांगों को मिलेंगे मुफ्त बस पास, आवेदन प्रक्रिया शुरू

दिव्यांग 50 किलोमीटर तक करेंगे मुफ्त यात्रा, इससे आगे की यात्रा में किराये में 50 फीसदी की मिलेगी छूट पटना : जेपी सेनानी व दिव्यांगों के लिए मुफ्त बस पास बनाने के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. बांकीपुर बस डिपो में मुफ्त पास के लिए आवेदन लिये जा रहे हैं. अभी तक 128 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2017 7:07 AM
दिव्यांग 50 किलोमीटर तक करेंगे मुफ्त यात्रा, इससे आगे की यात्रा में किराये में 50 फीसदी की मिलेगी छूट
पटना : जेपी सेनानी व दिव्यांगों के लिए मुफ्त बस पास बनाने के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. बांकीपुर बस डिपो में मुफ्त पास के लिए आवेदन लिये जा रहे हैं. अभी तक 128 दिव्यांगों व 58 जेपी सेनानियों को मुफ्त बस पास जारी किया जा चुका है.
बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के पटना डिवीजन के मैनेजर अरविंद कुमार ने बताया कि योग्य व्यक्ति आवेदन कार्यालय अवधि में आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए डिपो में स्पेशल काउंटर लगाया गया है. आवेदकों को आवेदन के दिन ही पास जारी किया जायेगा.
सरकारी योजना के मुताबिक जेपी सेनानी परिवहन निगम की बसों में पूरे राज्य में मुफ्त यात्रा कर सकेंगे. वहीं, दिव्यांग 50 किलोमीटर तक मुफ्त यात्रा कर सकेंगे. इससे आगे की यात्रा पर किराये में 50 फीसदी की छूट दी जायेगी.
कैसे करें आवेदन
आवेदन बांकीपुर डिपो में किया जा सकता है. फॉर्म के साथ दिव्यांगों को एबिलिटी सर्टिफिकेट और जेपी सेनानियों को जेपी कार्ड की कॉपी जमा करनी होगी. साथ में दो फोटो व आइडी व एड्रेस प्रूफ जमा करना होगा. आवेदन के समय सभी प्रमाण पत्रों की मूल प्रति दिखानी होगी. 40 फीसदी डिसेबिलिटीवाले लोग इस योजना का लाभ उठा सकते हैं.
जून तक कर सकेंगे आवेदन
आवेदन जून महीने तक किया जा सकता है. अरविंद कुमार ने बतायाकि जून तक मुफ्त बस पास जारी किया जायेगा. फिर भी कार्ड नहीं बन पाता है, तो विशेष परिस्थिति में बनाया जायेगा. परेशानी हो तो वह मैनेजर से सीधे मिल सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version