पाटलिपुत्र थानाध्यक्ष लाइन हाजिर
पटना : पाटलिपुत्र थानाध्यक्ष संजीव शेखर झा को लाइन हाजिर कर दिया गया है. इनका जोनल ट्रांसफर हो चुका था और कुछ ही दिनों में विरमित भी होनेवाले थे. लेकिन एक केस में लापरवाही के बाद न्यायालय ने संज्ञान लिया और एसएसपी मनु महाराज ने लाइन हाजिर करने की अनुशंसा की थी. इसके बाद गुरुवार […]
पटना : पाटलिपुत्र थानाध्यक्ष संजीव शेखर झा को लाइन हाजिर कर दिया गया है. इनका जोनल ट्रांसफर हो चुका था और कुछ ही दिनों में विरमित भी होनेवाले थे. लेकिन एक केस में लापरवाही के बाद न्यायालय ने संज्ञान लिया और एसएसपी मनु महाराज ने लाइन हाजिर करने की अनुशंसा की थी. इसके बाद गुरुवार को उन्हें लाइन हाजिर कर दिया गया. बताया जाता है कि एक महिला के बच्चे को जक्कनपुर के एक व्यक्ति द्वारा कब्जा में रखने का मामला पाटलिपुत्र थाना में आया था और न्यायालय ने केस करने का आदेश दिया था.
इसके बाद पाटलिपुत्र पुलिस ने सूचना दर्ज करने के बाद उसे जक्कनपुर थाना पुलिस को भेज दिया था. जक्कनपुर पुलिस बच्चे को बरामद करने के बाद महिला को सौंप दिया था. चूंकि मामला पहले पाटलिपुत्र थाना आया था, पर थानाध्यक्ष द्वारा उसे जक्कनपुर भेजने पर उन्हें लाइन हाजिर किया गया है.