भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही सरकार : संजय

पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कभी किसी के दबाव में काम नहीं करते हैं. जो राजनीतिक रूप से और सामाजिक रूप से सही होता है, वही फैसला लेते हैं. बिहार में सुशासन है व भ्रष्टाचार के मामले में जीरो टॉलरेंस की नीति पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2017 7:34 AM
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कभी किसी के दबाव में काम नहीं करते हैं. जो राजनीतिक रूप से और सामाजिक रूप से सही होता है, वही फैसला लेते हैं. बिहार में सुशासन है व भ्रष्टाचार के मामले में जीरो टॉलरेंस की नीति पर सरकार काम कर रही है. भ्रष्टाचार पर बात करने वाली भाजपा को केंद्रीय मंत्रिमंडल में दागी मंत्रियों को शामिल किये जाने पर भी देखना चाहिए.
नीतीश कुमार के पास पहले भी नैतिक बल था और आज भी नैतिक बल है. उन्होंने कहा कि भाजपा नेता सुशील मोदी जिसका भी नाम ले रहे हैं, उन सबको सजा हुई है. बिहार सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में पहल करके सबको सजा दिलायी है. रही बात राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के यहां छापेमारी की तो ठीक ही नीतीश कुमार ने पूछा है कि कि कहां-कहां छापेमारी हुई है? ये बताना चाहिए. सिर्फ ढोल पीटने से काम नहीं चलने वाला है.
उन्होंने कहा कि गिरिराज सिंह के आवास से लोकसभा चुनाव से पहले रिश्वत के दो करोड़ से ज्यादा रुपये पकड़े गये थे, डॉलर पकड़े गये, लेकिन उनपर कोई कार्रवाई नहीं की गयी. गिरिराज सिंह इस मामले में कई दिनों तक फरार भी रहे थे, लेकिन भाजपा ने कोई कार्रवाई नहीं की. गिरिराज सिंह के मामले पर तो सुशील मोदी ने मौन धारण कर लिया था और तो और गिरिराज सिंह को केंद्र में मंत्री बना कर उन्हें सम्मानित भी किया गया. उन्होंने कहा कि कर्नाटक में जनता ने भ्रष्टाचार के कारण भाजपा सरकार को उखाड़ फेंका था.
सुशील मोदी ये कैसे भूल सकते है कि कर्नाटक के तत्कालीन मुख्यमंत्री येदियुरप्पा को भ्रष्टाचार के आरोप में हटाया तो गया, लेकिन चुनाव आते ही भाजपा येदियुरप्पा के सामने नतमस्तक हो गये, गले लगाया और पार्टी में शामिल कराया. भाजपा को वसुंधरा राजे, शिवराज सिंह चौहान, रमन सिंह, सुषमा स्वराज, पंकजा मुंडे, रेड्डी बंधु के बारे में भी विस्तार से बताना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version