अपराधियों के दम पर बिहार में सुशासन की सरकार चला रहे हैं नीतीश : सुमो

पटना : बिहार में महागठबंधन की सरकार पर विपक्ष का हमला लगातार जारी है. इसी क्रम में गुरुवार को राजद नेता प्रभुनाथ सिंह के जेल जाने के बाद बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने नीतीश सरकार पर बड़ा आरोप लगाया. सुशील मोदी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि बिहार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2017 8:47 AM

पटना : बिहार में महागठबंधन की सरकार पर विपक्ष का हमला लगातार जारी है. इसी क्रम में गुरुवार को राजद नेता प्रभुनाथ सिंह के जेल जाने के बाद बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने नीतीश सरकार पर बड़ा आरोप लगाया. सुशील मोदी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि बिहार की नीतीश सरकार अपराधियों के भरोसे चल रही है. उन्होंने कहा कि मोहम्मद शहाबुद्दीन जैसे दुर्दांत माफिया डॉन को अपनी पार्टी में रखने वाले लालू यादव आखिर प्रभुनाथ सिंह को हत्या के मामले में दोषी करार दिये जाने के बावजूद भी पार्टी से क्यों निकालेंगे ?

अपराधियों के भरोसे सरकार-सुमो

बीजेपी नेता ने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार शहाबुद्दीन, प्रभुनाथ सिंह, गया रोड रेज केस में आरोपी रॉकी यादव और नाबालिग से बलात्कार का आरोपी विधायक राजबल्लभ यादव जैसे लोगों के कंधे पर टिकी है. सुशील मोदी ने कहा कि लालू यादव की बेनामी संपत्ति के 22 ठिकानों पर आयकर विभाग द्वारा छापेमारी के बाद, जिस तरह की प्रतिक्रिया उनकी ओर से आयी है कि कहीं कोई छापा नहीं पड़ा है. यह सरकार की ओर से उड़ाई गयी अफवाह है. सुशील मोदी ने पूछा कि अगर ऐसा है तो फिर राजद के गुंडों ने बुधवार को भाजपा कार्यालय पर हमला क्यों बोला था ?

बीजेपी लगातार हमलावर

बिहार में लालू प्रसाद की बेनामी संपत्ति के ठिकानों पर छापेमारी के बाद से बिहार में सियासत गरमा गयी है. बीजेपी के तेवर लगातार तल्ख होते जा रहे हैं. सुशील मोदी हों या बीजेपी का कोई भी नेता नीतीश सरकार पर सब लोग निशाना साध रहे हैं. इससे पूर्व केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा था कि नीतीश कुमार धृतराष्ट्र हैं और लालू ब्लैक मेलर. जबकि, बीजेपी विधायक नितिन नवीन ने नीतीश-लालू पुतला दहन कार्यक्रम में कहा कि लालू प्रसाद के इशारे पर उनके बेटों ने बीजेपी दफ्तर पर हमला करवाया है.

यह भी पढ़ें-
लालू ‘ब्लैकमेलर’और नीतीश ‘धृतराष्ट्र’, BJP नेता गिरिराज सिंह का सियासी ट्वीट

Next Article

Exit mobile version