निगम कार्यालय में पसरा रहा सन्नाटा
पटना: होली की दो दिनों की छुट्टी के बाद तीसरे दिन मंगलवार को निगम कार्यालय खुला. निर्धारित समय से विशेष कार्यपालक पदाधिकारी शैलेश चंद्र दिवाकर पहुंच गये थे. लेकिन, शेष अधिकारी कार्यालय में नहीं नजर आये. समय से पहुंचने वाले नगर आयुक्त कुलदीप नारायण भी कार्यालय से नदारद ही रहे. मेयर अफजल इमाम भी कार्यालय […]
पटना: होली की दो दिनों की छुट्टी के बाद तीसरे दिन मंगलवार को निगम कार्यालय खुला. निर्धारित समय से विशेष कार्यपालक पदाधिकारी शैलेश चंद्र दिवाकर पहुंच गये थे. लेकिन, शेष अधिकारी कार्यालय में नहीं नजर आये.
समय से पहुंचने वाले नगर आयुक्त कुलदीप नारायण भी कार्यालय से नदारद ही रहे. मेयर अफजल इमाम भी कार्यालय नहीं पहुंचे. सुबह साढ़े दस बजे कार्यालय खुला तो इक्का-दुक्का चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी अपनी- अपनी ड्यूटी पर तैनात दिखे.
इसके साथ ही एक अधिकारी समय से कार्यालय पहुंचे. मंगलवार को दिन के दो बजे तक आमलोग दफ्तर आते रहे, लेकिन कोई काम नहीं हुआ. दो बजे के बाद आमलोग भी कार्यालय में नहीं दिख रहे थे. साढ़े तीन बजे तक कार्यालय भी बंद कर दिया गया.