profilePicture

नॉन इंटरलॉकिंग के चलते कई ट्रेनों का रास्ता बदला

पटना: पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के राजा तालाब स्टेशन पर 22 से 25 मई तक नान इंटरलॉकिंग का कार्य किया जायेगा. ट्रेनों की सुरक्षा व संरक्षा के चलते नान इंटरलॉकिंग का कार्य किया जायेगा. इसके चलते ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी बदलाव किये गये हैं. 21 से 24 मई : 12792 सिकंदराबाद दानापुर एक्सप्रेस, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 20, 2017 7:54 AM
पटना: पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के राजा तालाब स्टेशन पर 22 से 25 मई तक नान इंटरलॉकिंग का कार्य किया जायेगा. ट्रेनों की सुरक्षा व संरक्षा के चलते नान इंटरलॉकिंग का कार्य किया जायेगा. इसके चलते ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी बदलाव किये गये हैं.
21 से 24 मई : 12792 सिकंदराबाद दानापुर एक्सप्रेस, छिवकी मुगलसराय के रास्ते चलेगी
22 से 25 मई : 12791 दानापुर सिकंदराबाद एक्सप्रेस, वाराणसी-भदोही-प्रयाग के रास्ते चलेगी
23 मई : 16360 पटना-एर्णाकुलम एक्सप्रेस वाराणसी-भदोही-प्रयाग के रास्ते चलेगी
23 मई : 19422 पटना-अहमदाबाद एक्सप्रेस वाराणसी-भदोही-प्रयाग के रास्ते चलेगी
23 मई : 19063 ऊधना-दानापुर एक्सप्रेस अपने प्रयाग-भदोही-वाराणसी के रास्ते चलेगी
21 से 24 मई : 12333 हावड़ा-इलाहाबाद सिटी विभूति एक्सप्रेस इलाहाबाद सिटी के स्थान पर वाराणसी तक ही जायेगी. वापसी में 22 से 25 मई तक 12334 इलाहाबाद सिटी-हावड़ा एक्सप्रेस इलाहाबाद सिटी के बदले वाराणसी स्टेशन से चलेगी.
संकरी-झंझारपुर रेलखंड पर 27 से ट्रेनें रहेंगी रद्द
पटना. समस्तीपुर मंडल के संकरी, झंझारपुर के लौकहा बाजार रेलखंड पर मीटर गेज से ब्रॉड गेज में परिवर्तन का कार्य 27 मई से शुरू किया जा रहा है. इस कारण इस रेलखंड से गुजरनेवाली सभी ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. पूमरे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अरविंद कुमार रजक ने जानकारी दी.

Next Article

Exit mobile version