जाम नहीं हटा पाने पर यातायात थानेदार सस्पेंड

पटना: हाइकोर्ट के कड़े तेवर के बाद पुलिस के आलाधिकारी हरकत में आ गये हैं. शहर व बाइपास पर प्रतिदिन लगनेवाले जाम पर आलाधिकारियों की नजर गयी और जाम की कमान संभालनेवाले प्रभारियों के कार्य की समीक्षा की गयी. इसके बाद लापरवाही के आरोप में डीआइजी सेंट्रल राजेश कुमार ने जीरो माइल यातायात थानाध्यक्ष रवींद्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 20, 2017 7:57 AM
पटना: हाइकोर्ट के कड़े तेवर के बाद पुलिस के आलाधिकारी हरकत में आ गये हैं. शहर व बाइपास पर प्रतिदिन लगनेवाले जाम पर आलाधिकारियों की नजर गयी और जाम की कमान संभालनेवाले प्रभारियों के कार्य की समीक्षा की गयी. इसके बाद लापरवाही के आरोप में डीआइजी सेंट्रल राजेश कुमार ने जीरो माइल यातायात थानाध्यक्ष रवींद्र राम को निलंबित कर दिया. यही नहीं, डीआइजी शुक्रवार को गांधी मैदान थाने में औचक निरीक्षण करने पहुंचे गये और इस दौरान वहां भी कई कमियां पायी.

इसके बाद डीआइजी ने गांधी मैदान के एक एएसआइ व दो मुंशी को निलंबित कर दिया जबकि टाउन डीएसपी व गांधी मैदान थानाध्यक्ष से स्पष्टीकरण मांगा है. पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई के बाद तमाम थानों में हड़कंप मच गया है. आनन-फानन में देर रात तक थानों में पुलिसकर्मी हर कागजात को दुरुस्त करने में लगे थे.

एक एएसआइ और दो मुंशी किये गये निलंबित
गांधी मैदान थाने में डीआइजी के औचक निरीक्षण के दौरान कई कमियां व लापरवाही पायी गयी. इसके बाद डीआइजी ने थाने के एक एएसआइ वशिष्ठ नारायण सिंह और दो मुंशी दिनेश साह व प्रमोद चौधरी को निलंबित कर दिया. इसके साथ ही टाउन डीएसपी कैलाश प्रसाद व गांधी मैदान थानाध्यक्ष प्रियरंजन से स्पष्टीकरण की मांग की. अगर स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं होगा, तो फिर उन लोगों पर भी कार्रवाई होगी. बताया जाता है कि डीआइजी जब गांधी मैदान थाना पहुंचे और वहां होनेवाले कार्यों की जांच की, तो कई कमियां पायी गयीं. हाजत की व्यवस्था, पंजी संधारण, स्टेशन डायरी आदि अपडेट नहीं पाये गये. इसके बाद डीआइजी ने इसे लापरवाही मानी और एएसआइ और मुंशी को निलंबित कर दिया. वहीं, न्यू बाइपास, महात्मा गांधी सेतु, मसौढ़ी रोड में प्रतिदिन लग रही जाम के बाद डीआइजी ने खुद मामले की समीक्षा की.

Next Article

Exit mobile version