TET परीक्षा की तिथि में बदलाव, अब 11 जून की जगह इस दिन होगी परीक्षा

पटना : बिहार में शिक्षकों की भर्ती के लिए होने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा की तिथि में बदलाव किया गया है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने मीडिया को जानकारी दी है 11 जून को राज्य के कई जिलों में विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर पूर्व से निर्धारित अन्य परीक्षाएं हैं, ऐसे में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 20, 2017 1:15 PM

पटना : बिहार में शिक्षकों की भर्ती के लिए होने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा की तिथि में बदलाव किया गया है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने मीडिया को जानकारी दी है 11 जून को राज्य के कई जिलों में विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर पूर्व से निर्धारित अन्य परीक्षाएं हैं, ऐसे में टीईटी की परीक्षा की तिथि को आगे बढ़ाया जायेगा. टीईटी की परीक्षा 11 जून को होने वाली थी, अब यह परीक्षा 29 जून को होगी. इस बार की परीक्षा में सिर्फ ट्रेंड शिक्षकों को ही आवेदन देने का मौका दिया गया था.

इस बार की टीईटी परीक्षा में गड़बड़ी रोकने के लिए विशेष उत्तर पुस्तिकाओं की व्यवस्था की गयी है. उत्तर पुस्तिका में को बारकोडेड बनाया गया है.

यह भी पढ़ें-
TET : ऑनलाइन आवेदन आज से शुरू, परीक्षा 11 जून को

Next Article

Exit mobile version