मोकामा में आठ घंटे तक रेंगते रहे वाहन

शिवनार गांव के पास एनएच 31 पर शनिवार को जाम का जंजाल पूरे दिन वाहन चालकों को उलझाए रखा. शुक्रवार की देर रात से शुरू हुआ जाम शनिवार सुबह तक भीषण रूप ले चुका था. पूरे दिन जाम की स्थिति बनी रही. शुक्रवार रात दस बजे से देर रात दो बजे तक एनएच 31 पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2017 7:22 AM
शिवनार गांव के पास एनएच 31 पर शनिवार को जाम का जंजाल पूरे दिन वाहन चालकों को उलझाए रखा. शुक्रवार की देर रात से शुरू हुआ जाम शनिवार सुबह तक भीषण रूप ले चुका था.
पूरे दिन जाम की स्थिति बनी रही. शुक्रवार रात दस बजे से देर रात दो बजे तक एनएच 31 पर वाहनों की लंबी कतार लगी रही. शनिवार सुबह में जाम कुछ हद तक खत्म हुआ, लेकिन सुबह आठ बजे फिर एक ट्रक खराब होने के कारण जाम लग गया. ट्रक को हटाने का प्रयास शुरू भी नहीं हुआ था कि उसी जगह दूसरा ट्रक आकर खराब हो गया. देखते-देखते वाहनों की लंबी कतार एनएच 31 पर लग गया. दोनों ट्रकों के एक साथ एक ही जगह खराब होने से कोई भी गाड़ी निकल नहीं पा रही थी.
जाम के कारण गाड़ियों की कतार हथिदह तक पहुंच गयी. छोटी गाड़ियों के जाम में फंसे रहने कारण सरमेरा-बिहारशरीफ के रास्ते पटना की तरफ भेजा गया.शिवनार पंचायत की मुखिया रंजना कुमारी ने बताया कि एनएच के अधिकारियों को मामले से अवगत कराने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं निकला जा रहा है. वहीं, जिला पार्षद रामदेव यादव ने बताया कि प्रशासन और पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों को कई बार जानकारी दी गयी है, लेकिन न तो एनएच की मरम्मत हुई और न ही जाम से निदान के लिए कोई पहल की गयी.

Next Article

Exit mobile version