गुरु महाराज के दरबार में पहुंचे राज्यपाल के परिजन
पटना सिटी : श्री गुरु गोबिंद सिंह महाराज की जन्मस्थली तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में शनिवार को राज्यपाल रामनाथ कोबिंद की पत्नी सविता कोबिंद ने परिजनों के साथ हाजिरी लगायी. दरबार साहिब में मत्था टेकने के बाद गुरु महाराज के बचपन से जुड़े शस्त्र व वस्त्रों का दर्शन किया. मत्था टेकने के उपरांत […]
पटना सिटी : श्री गुरु गोबिंद सिंह महाराज की जन्मस्थली तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में शनिवार को राज्यपाल रामनाथ कोबिंद की पत्नी सविता कोबिंद ने परिजनों के साथ हाजिरी लगायी.
दरबार साहिब में मत्था टेकने के बाद गुरु महाराज के बचपन से जुड़े शस्त्र व वस्त्रों का दर्शन किया. मत्था टेकने के उपरांत उन्हें ग्रंथी ने आशीष स्वरूप सिरोपा प्रदान किया. दरबार साहिब में उनका स्वागत महासचिव सरजिंदर सिंह व अधीक्षक दलजीत सिंह ने किया.