लोड शेडिंग और ट्रिपिंग से सात लाख लोग परेशान

भीषण गरमी में िबजली दे रही झटके पटना : पेसू क्षेत्र के 33 व 11 केवीए फीडरों के साथ-साथ डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफॉर्मरों को अपग्रेड किया गया. ताकि, राजधानी में सातों दिन व 24 घंटे निर्बाध बिजली की आपूर्ति की जा सके. फीडर अपग्रेड के साथ-साथ मांग के अनुरूप बिजली की आपूर्ति होने के बाद पेसू प्रशासन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2017 7:24 AM
भीषण गरमी में िबजली दे रही झटके
पटना : पेसू क्षेत्र के 33 व 11 केवीए फीडरों के साथ-साथ डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफॉर्मरों को अपग्रेड किया गया. ताकि, राजधानी में सातों दिन व 24 घंटे निर्बाध बिजली की आपूर्ति की जा सके. फीडर अपग्रेड के साथ-साथ मांग के अनुरूप बिजली की आपूर्ति होने के बाद पेसू प्रशासन ने दावा किया कि पेसू क्षेत्रों में लोड शेडिंग की समस्या शून्य कर दी गयी है, लेकिन हकीकत इससे उलटा है.
शनिवार को सुबह सात बजे से लेकर दोपहर तक 33 केवीए आरके नगर फीडर में दो घंटे और एक-एक घंटे का लोड शेडिंग की गयी. लोड शेडिंग की समस्या खत्म हुई, तो ट्रिपिंग की समस्या शुरू हो गयी. ट्रिपिंग की समस्या एक-दो फीडरों की नहीं है, बल्कि अधिकतर फीडरों की है. इससे रोजाना पांच से सात लाख लोग दिन-रात परेशान हो रहे हैं.
मेंटेनेंस या मरम्मत कार्य की वजह से आरके फीडर में लोड शेडिंग नहीं की गयी, बल्कि बिजली आपूर्ति कम होने के कारण शेडिंग हुई. आरके नगर फ्यूज कॉल सेंटर में कार्यरत कर्मी ने बताया कि मांग के अनुरूप बिजली नहीं मिल रही है, जिससे प्रशासनिक स्तर पर लोड शेडिंग का आदेश दिया गया है.
सुबह में रोटेशन के आधार पर दो-दो घंटे और फिर नौ बजे के बाद एक-एक घंटे का लोड शेडिंग किया गया. लोड शेडिंग की समस्या से अशोक नगर का कुछ हिस्सा, रामलखन पथ, खेमनीचक, विग्रहपुर, पूर्वी-पश्चिमी आरके नगर, सिपारा, दशरथा, आइओसी रोड, हरिशचंद्र नगर, जयप्रकाश नगर, चांदपुर बेला, मीठापुर बी-एरिया, जनता रोड, पुर्णेंदुपुर आदि इलाकों में परेशान रही. गरमी की तपिश बढ़ते ही बिजली की डिमांड बढ़ गयी है. पेसू क्षेत्र में 620 मेगावाट बिजली का आवंटन किया गया है, जिसमें 510 से 525 मेगावाट तक बिजली की आपूर्ति की जा रही है.
मांग के अनुरूप बिजली आपूर्ति करने में फीडर नहीं हांफे, इसको लेकर फीडरों की क्षमता भी बढ़ायी गयी. लेकिन, ट्रिपिंग की समस्या से लोगों को निजात नहीं मिल रही है. स्थिति यह है कि हर दो-चार घंटे पर 10-15 मिनट के लिए बिजली गुल हो जा रही है.

Next Article

Exit mobile version