अब सभी पीएचसी में पैथोलॉजी जांच की सुविधा
पटना : अब पटना जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर पैथोलॉजी जांच की सुविधा बहाल होने जा रही है. इसके तहत पीएचसी में आनेवाले मरीजों को एक जगह खून, पेशाब आदि सभी तरह की जांच हो जायेंगी. इसके लिए मरीजों को पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल, जिला अस्पताल, आइजीआइएमएस या फिर प्राइवेट लैब में जाने […]
पटना : अब पटना जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर पैथोलॉजी जांच की सुविधा बहाल होने जा रही है. इसके तहत पीएचसी में आनेवाले मरीजों को एक जगह खून, पेशाब आदि सभी तरह की जांच हो जायेंगी. इसके लिए मरीजों को पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल, जिला अस्पताल, आइजीआइएमएस या फिर प्राइवेट लैब में जाने को जरूरत नहीं पड़ेगी.
दरअसल पीएचसी में पैथोलॉजी जांच के लिए शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक बैठक का आयोजन किया गया. इसमें जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ गिनेंद्र शेखर सिंह ने बताया कि पीएचसी में सभी तरह के पैथोलॉजी जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है. इसकी कवायद अगले महीने से शुरू कर दी जायेगी .