618 परमिट स्वीकृति आवेदन पर एसटीए बैठक में विचार
पटना : राज्य परिवहन प्राधिकार एसटीए की बैठक में 618 परमिट स्वीकृति के लिए जमा आवेदन पर विचार होगा. राज्य परिवहन प्राधिकार की बैठक 29 व 30 मई को होगी. बैठक में बिहार-झारखंड,बिहार-छत्तीसगढ़ अंतरराज्यीय मार्ग पर व अंतरक्षेत्रीय मार्ग पर चलनेवाले बसों के परमिट स्वीकृति के आवेदन पर विचार होना है. बिहार-झारखंड अंतरराज्यीय मार्ग पर […]
पटना : राज्य परिवहन प्राधिकार एसटीए की बैठक में 618 परमिट स्वीकृति के लिए जमा आवेदन पर विचार होगा. राज्य परिवहन प्राधिकार की बैठक 29 व 30 मई को होगी. बैठक में बिहार-झारखंड,बिहार-छत्तीसगढ़ अंतरराज्यीय मार्ग पर व अंतरक्षेत्रीय मार्ग पर चलनेवाले बसों के परमिट स्वीकृति के आवेदन पर विचार होना है.
बिहार-झारखंड अंतरराज्यीय मार्ग पर पहले से लंबित 158 परमिट, बिहार-छत्तीसगढ़ अंतरराज्यीय मार्ग पर पहले से लंबित सात परमिट व अंतरक्षेत्रीय मार्ग पर चलने की अनुमति देने के लिए पहले से लंबित 453 आवेदन पर परमिट स्वीकृति पर विचार होगा.