10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनरूआ में बम फटने से मां बेटा जख्मी, एक गिरफ्तार

मसौढ़ी : धनरूआ थाना के डंबर बिगहा गांव के पाकड़ तर टोला में दो पड़ोसियों के बीच पूर्व से चले आ रहे नाली विवाद में रविवार की शाम एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष पर हमला करने की नीयत से झोले में बम ले जाया जा रहा था. इसी बीच झोले में रखा बम के फटने […]

मसौढ़ी : धनरूआ थाना के डंबर बिगहा गांव के पाकड़ तर टोला में दो पड़ोसियों के बीच पूर्व से चले आ रहे नाली विवाद में रविवार की शाम एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष पर हमला करने की नीयत से झोले में बम ले जाया जा रहा था. इसी बीच झोले में रखा बम के फटने से पांच वर्षीय बच्चे के साथ उसकी मां भी गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. वहीं, बम ले जानेवाले बदमाश को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और पिटाई करते हुए पुलिस को सौंप दिया.
पुलिस ने मौके से विस्फोटक पदार्थ के कुछ अवशेष बरामद किये हैं. बम से जख्मी महिला रिंकू देवी डंबर बिगहा निवासी भीम प्रसाद की पत्नी है. इधर, पुलिस ने गिरफ्तार जख्मी युवक हुलासचक गांव निवासी नंदन कुमार को धनरूआ पीएचसी भेज दिया.गांव में बम फटने की खबर से पूरे इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया है. जानकारी के मुताबिक स्थानीय गांव में विनय यादव और विद्याभूषण यादव के बीच नाली निकासी को लेकर पूर्व से विवाद चल रहा था.
आरोप है कि रविवार की शाम पभेड़ी मोड़ से विद्याभूषण यादव दूसरे गांव के तीन बदमाशों को लेकर एक झोले में रखे बम और कुछ हथियार के साथ डंबर बिगहा गांव पहुंचा. इसी बीच बम रखे झोले को साथ लेकर चल रहे बदमाश नंदन कुमार ने गलती से पटक दिया. झोला पटकते ही बम फट गया और वहां पास में खड़ी महिला रिंकू देवी और उसका पांच वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार जख्मी हो गये. बाद में बम की आवाज सुन कर ग्रामीण वहां पहुंच गए और बदमाश नंदन को पकड़ लिया और उसकी जम कर धुनाई कर दी.
इधर, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और नंदन को गिरफ्तार कर थाने ले गयी, पर अन्य बदमाश मौके से निकल भागे. थानाध्यक्ष रोहन कुमार ने बताया कि नाली विवाद में पूर्व से विद्याभूषण और विनय यादव के बीच झंझट चल रहा है. रविवार की शाम इसी बात को लेकर दोनों के बीच बकझक हुई थी. पुलिस को मौके से कुछ विस्फोटक सामग्री और एक डिब्बा मिला है वह बम है या नहीं इसकी जांच चल रही है .इस मामले में नंदन कुमार को गिरफ्तार किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें