नेपाल के तीर्थयात्री की पुनपुन में मौत

मसौढ़ी : काडमांडू की विभिन्न जगहों से बस से तीर्थयात्रा पर निकले 32 सदस्यों के दल के 70 वर्षीय वृद्ध की मौत रविवार को पुनपुन नदी घाट पर हो गयी. जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम नेपाल के काडमांडू की विभिन्न जगहों से 32 सदस्यीय दल पुनपुन,गया,काशी, बद्रीधाम,मथुरा व आगरा के लिए निकला था. वहां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2017 8:35 AM
मसौढ़ी : काडमांडू की विभिन्न जगहों से बस से तीर्थयात्रा पर निकले 32 सदस्यों के दल के 70 वर्षीय वृद्ध की मौत रविवार को पुनपुन नदी घाट पर हो गयी. जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम नेपाल के काडमांडू की विभिन्न जगहों से 32 सदस्यीय दल पुनपुन,गया,काशी, बद्रीधाम,मथुरा व आगरा के लिए निकला था. वहां से घूमते हुए यह दल बीते शनिवार की शाम पुनपुन पहुंचा.
रविवार की सुबह सभी तीर्थयात्री स्नान कर पूजा-पाठ करने के बाद तीर्थयात्री पुनपुन नदी घाट पर पिंडदान कर अपने द्वारा बनाये गये खाने को खाकर बस के पास जा रहे थे. यहां से उन्हें गया प्रस्थान करना था. बस के पास सभी यात्री पहुंच गये, लेकिन गिनती में एक संख्या कम गयी.बस में बैठे लोगों से पूछताछ में पता चला कि रसुवा जिला के कालिका गाउंपालिका वार्ड नंबर 02 निवासी भोज राज के 70 वर्षीय पुत्र मेदन दत्त न्यौपाने नहीं हैं .उनके साथी के साथ ऐजेंट अर्जुन रेहनी खोजने निकला.इसी बीच उन्हें मालूम हुआ कि मेदन दत्त न्यौपाने की तबीयत खराब हो गयी और स्थानीय लोगों ने उन्हें पुनपुन नदी किनारे स्थित एक निजी अस्पताल पहुंचाया पर उनकी मौत हो चुकी थी.सभी उक्त अस्पताल में पहुंचे जहां उनका शव रखा था.
अस्पताल की मानें, तो यहां आने के पूर्व ही उनकी मौत हो चुकी थी .पुलिस की मानें तो उन्होंने नदी घाट से जाने के क्रम में रास्ते में सिगरेट भी पी थी. इसके बाद उनकी तबीयत खराब होने लगी .मौत का कारण स्पष्ट पता नहीं चल पाया है .पुलिस की मानें, तो पोस्टमार्टम के बाद ही कारणों का पता चल पायेगा .

Next Article

Exit mobile version