गांधी सेतु के जीर्णोद्धार में सौ से अधिक इंजीनियर लगेंगे

पटना : गांधी सेतु के जीर्णोद्धार को लेकर होनेवाले काम में सौ से अधिक इंजीनियरों की सहभागिता होगी. जीर्णोद्धार के दौरान होनेवाले काम की देखरेख इन इंजीनियरों द्वारा होगा. प्रोजेक्ट के पूरा होने तक काम की मॉनीटरिंग के लिए सड़क मंत्रालय ने अथॉरिटी इंजीनियर बहाल किया है. एसएम भावे एसोसिएट्स कंपनी के इंजीनियर काम के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2017 8:35 AM
पटना : गांधी सेतु के जीर्णोद्धार को लेकर होनेवाले काम में सौ से अधिक इंजीनियरों की सहभागिता होगी. जीर्णोद्धार के दौरान होनेवाले काम की देखरेख इन इंजीनियरों द्वारा होगा. प्रोजेक्ट के पूरा होने तक काम की मॉनीटरिंग के लिए सड़क मंत्रालय ने अथॉरिटी इंजीनियर बहाल किया है. एसएम भावे एसोसिएट्स कंपनी के इंजीनियर काम के दौरान काम की बारीकी पर नजर रखेंगे.
जीर्णोद्धार के काम ठेका लेनेवाली कंपनी के इंजीनियर के अलावा पथ निर्माण विभाग की एक प्रोजेक्ट इंपलीमेंट यूनिट के इंजीनियर इसमें शामिल होंगे. जानकारों के अनुसार ठेका लेनेवाली कंपनी के लगभग 50 इंजीनियर जीर्णोद्धार के काम में शामिल हैं. सड़क मंत्रालय की ओर से चयनित एजेंसी के एकदर्जन से अधिक इंजीनियर पूरे प्रोजेक्ट पर नजर रखेंगे. पथ निर्माण विभाग की प्रोजेक्ट इंपलीमेंट यूनिट आधा दर्जन से अधिक इंजीनियर शामिल रहेंगे.
गांधी सेतु के जीर्णोद्धार के लिए उसका ऊपरी स्ट्रक्चर को बदलना है. इसके लिए पहले ऊपरी स्ट्रक्चर को तोड़ा जायेगा. सड़क मंत्रालय ने गांधी सेतु के जीर्णोद्धार को लेकर होनेवाले काम की देखरेख के लिए अथॉरिटी इंजीनियर बहाल किया है. एस एम भावे एसोसिएट्स कंपनी के इंजीनियर काम के दौरान काम की मॉनीटरिंग करेंगे. प्रोजेक्ट के पूरा होने तक इंजीनियर काम देखेंगे. इसमें क्वालिटी कंटोलर इंजीनियर, मैटेरियल सर्वे इंजीनियर, रोड इंजीनियर सहित अन्य विंग की देखभाल करनेवाले इंजीनियर शामिल होंगे.

Next Article

Exit mobile version