पटना : पटना हाइकोर्ट को छह नये जज मिल गये हैं. सोमवार को मुख्य न्यायाधीश राजेंद्र मेनन ने नवनियुक्त जजों पर पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी. बताया जा रहा है कि इन छह न्यायाधीशों के आने के बाद पटना हाइकोर्ट में जजों की संख्या बढ़ गयी है. हालांकि, अभी भी 18 जजों के पद रिक्त रहेंगे. कुल छह जजों में से केवल एक प्रकाश चंद्र जायसवाल ही न्यायिक सेवा से प्रोन्नति पाकर जज बनाये गये हैं. इधर, अधिवक्ता कोटे से अनिल कुमार उपाध्याय, संजय कुमार, राजीव रंजन प्रसाद और संजय कुमार के साथ मधुरेश कुमार को शपथ दिलायी गयी है.
आज शपथ लेने वाले न्यायाधीशों में न्यायमूर्ति राजीव रंजन सिंह, न्यायमूर्ति संजय कुमार, न्यायमूर्ति मधुरेश प्रसाद, न्यायमूर्ति मोहित शाह और न्यायमूर्ति पीसी जायसवाल शामिल हैं. अब पटना हाइकोर्ट में जजों की संख्या बढ़कर 35 हो गयी है, जबकि स्वीकृत पद 53 है. शपथ ग्रहण के दौरान हाइकोर्ट में पूर्व न्यायाधीश के साथ और भी कई गणमान्य हस्तियां मौजूद थीं. इसके अलावा कई जजों के संबंधी भी इस मौके पर कोर्ट परिसर में मौजूद थे.
यह भी पढ़ें-
नीतीश सरकार को पटना HC से झटका, ‘सात निश्चयों’ में से दो के फंडिंग पर कोर्ट ने लगायी रोक