परिवार गया था शादी में, चोरों ने खंगाला घर
मनेर : थाना क्षेत्र के मौलीनगर गांव में रविवार की देर रात को चोरों ने रेलवे कर्मचारी के घर में घुस कर लाखों की संपत्ति उड़ा ली. वहीं, सूचना के 12 घंटे बाद भी मनेर पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंची. जानकारी के अनुसार ग्यासपुर पंचायत के मौलीनगर निवासी रेलवे कर्मचारी संतोष कुमार का परिवार रविवार […]
मनेर : थाना क्षेत्र के मौलीनगर गांव में रविवार की देर रात को चोरों ने रेलवे कर्मचारी के घर में घुस कर लाखों की संपत्ति उड़ा ली. वहीं, सूचना के 12 घंटे बाद भी मनेर पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंची. जानकारी के अनुसार ग्यासपुर पंचायत के मौलीनगर निवासी रेलवे कर्मचारी संतोष कुमार का परिवार रविवार की रात नगवां और बहपुरा अपने रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में शामिल होने के लिए गया हुआ था.
घर की देखरेख के लिए संतोष की बहन व चाची घर के एक कमरे में सोयी हुई थीं. इन दोनों को छोड़ कर घर में कोई नहीं था. इसी काफायदा उठा कर चोर छज्जा के सहारे घर में घुस गये. इसके बाद चोरों ने जिस कमरे में दोनों महिलाएं सो रही थीं उसका दरवाजा बाहर से बंद कर दिया.
इसके बाद रात भर आराम से घर खंगालते रहे. चोरों के घर में घुसने की भनक न तो दोनों महिलाओं और न ही आसपास के लोगों को लगी. चोरों ने अलमारी व बॉक्स तोड़ कर रेलवे कर्मचारी की बहन की शादी के लिए रखे गये कीमती कपड़े व जेवरात सहित मोबाइल और नकद तीस हजार उड़ा लिये. साथ ही चोर ने घर में रखे तीन बॉक्स को भी लेकर भाग गये.
सुबह में कमरे में सोयी महिलाओं की नींद टूटी, तो उन्होंने कमरे का दरवाजा बाहर से गमछे बंधा पाया. किसी तरह दोनों ने कमरे का दरवाजा खोला, तो देखा कि घर के दूसरे कमरों में सभी सामान तितर-बितर हैं. अलमारी और बॉक्स टूटे हुए हैं. कुछ बॉक्स गायब हैं. इसके बाद दोनों ने पड़ोसियों व शादी समारोह में गये परिवार के सदस्यों सूचना दी.
सूचना के बाद घर के सदस्य गांव पहुंचे और मनेर पुलिस को सूचना दी. सूचना के 12 घंटे के बाद भी मनेर पुलिस गांव में मामले की जांच करने नहीं पहुंची. इसके बाद थक-हार कर पीड़ित रेलवे कर्मचारी के पिता वीरेंद्र सिंह ने आवेदन थाने में देकर शिकायत की है. पुलिस के गांव में नहीं आने के कारण लोगों के बीच रोष व्याप्त है.