पटना : श्रम संसाधन विभाग की निगरानी में चल रहे कौशल विकास केंद्रों पर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की बारहवीं व दसवीं का रिजल्ट मिलेगा. राज्य में साढ़े सात सौ से अधिक कौशल विकास केंद्र हैं.
विभाग के प्रधान सचिव दीपक कुमार सिंह ने कहा कि कौशल विकास मिशन की वेबसाइट पर भी रिजल्ट रहेगा और किसी भी कौशल विकास केंद्र पर जाकर लोग मुफ्त में रिजल्ट पा सकते हैं. इसके अलावा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को लिफाफा उपलब्ध कराया जायेगा. इसी लिफाफे में रिजल्ट जायेगा. लिफाफा में कौशल विकास से संबंधित जानकारी
छपी रहेगी.