बिहार को अब तक नहीं मिला विशेष राज्य का दर्जा

संजय सिंह ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना पटना : जदयू के प्रदेश प्रवक्ता सह विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि 2014 लोकसभा चुनाव के समय बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की घोषणा की गयी, लेकिन यह अब तक नहीं मिला है. काले धन का क्या हुआ? नरेंद्र मोदी ये कहते थे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2017 8:19 AM
संजय सिंह ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना
पटना : जदयू के प्रदेश प्रवक्ता सह विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि 2014 लोकसभा चुनाव के समय बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की घोषणा की गयी, लेकिन यह अब तक नहीं मिला है.
काले धन का क्या हुआ? नरेंद्र मोदी ये कहते थे कि 100 दिन में पूरा काला धन लायेंगे और उसे हर भारतीय के खाते में 15 से 20 लाख डलवाएंगे. आज तीन साल गये, कहां गया वो वादा, कहां गयी वो कसमें, क्या ये सच नहीं है कि केंद्र सरकार ने केंद्रीय योजनाओं में बिहार के साथ कटौती की है? किसानों के साथ भी वादाखिलाफी की गयी है.
उन्होंने कहा कि दो करोड़ नौकरियों का वादा करने वाली भाजपा की केंद्र सरकार 20 हजार नौकरी भी नहीं दे पा रही है. अनुसूचित जाति, जनजाति और अन्य पिछड़ी जातियों की भर्ती में 90 फीसदी की कमी आयी है. मात्र 8,436 भर्तियां हुई हैं. इसे पिछड़ा विरोधी न कहा जाये को क्या कहा जायेगा? देश के युवाओं को हसीन सपने दिखाने वाले भाजपा के लोग रिक्त स्थानों पर भी भर्तियां नहीं कर रहे हैं.
कुल सरकारी नौकरी में 89 प्रतिशत की कटौती हुई है. ऐसे में क्या इन्हें युवा विरोधी सरकार कहना गलत होगा. छह महीने में मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर में सिर्फ 12,000 नौकरियां पैदा हुई हैं, जबकि इस सेक्टर लिए मेक इन इंडिया और स्किल इंडिया का अभियान चलाया गया.
इस पर केंद्र सरकार का क्या कहना है? उन्होंने कहा कि आइटी क्षेत्र व दूसरे प्राइवेट सेक्टर में भारी छंटनी चल रही है, जिसमें तकरीबन 10 लाख निकाले जाने की संभावना है. कटौती को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने क्या कदम उठाये हैं. इसको लेकर केंद्र सरकार क्या कर रही है?

Next Article

Exit mobile version