हादसों में कमी को 106 ब्लैक स्पॉट पर होगा सुधार

नेशनल हाइवे पर 89 व राज्य सड़कों पर 17 हैं ब्लैक स्पॉट पटना : राज्य में सड़कों पर ब्लैक स्पॉट को लेकर होनेवाली सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने को लेकर उन स्पॉटों पर सुधार किये जायेंगे. ब्लैक स्पॉट स्थलों पर शॉर्ट, मीडियम व लांग टर्म मेंनेजमेंट के तहत उन स्थलों पर सुधार लाकर दुर्घटनाओं में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2017 8:26 AM
नेशनल हाइवे पर 89 व राज्य सड़कों पर 17 हैं ब्लैक स्पॉट
पटना : राज्य में सड़कों पर ब्लैक स्पॉट को लेकर होनेवाली सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने को लेकर उन स्पॉटों पर सुधार किये जायेंगे. ब्लैक स्पॉट स्थलों पर शॉर्ट, मीडियम व लांग टर्म मेंनेजमेंट के तहत उन स्थलों पर सुधार लाकर दुर्घटनाओं में कमी लायी जायेगी. पूरे राज्यभर में 106 ब्लैक स्पॉट चिह्नित किये गये हैं. इसमें 26 जिले में नेशनल हाइवे सड़कों पर 89 ब्लैक स्पॉट है. छह जिले भागलपुर, सीवान, सारण, मोतिहारी, नालंदा व कटिहार में स्टेट हाइवे व मुंगेर व पटना में जिला सड़कों पर 17 ब्लैक स्पॉट चिह्नित किये गये हैं.
सड़क सुरक्षा को लेकर सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर बनी सड़क सुरक्षा समिति ने ब्लैक स्पॉट पर सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने की बात कही है. जानकारों के अनुसार हैवी ट्रैफिक, मोड़ पर सड़कों की चौड़ाई कम होना, रोड साइन को नहीं दर्शाना, सड़क किनारे बैरियर नहीं होना आदि कारणों से सड़क दुर्घटनाएं होती है.
ब्लैक स्पॉट को दूर करने के लिए लोगों में जागरूकता लाने के साथ उन टेक्निकल चीजों पर ध्यान दिया जायेगा. इसमें रोड साइन, स्पीड लिमिट, स्पीड ब्रेकर, बैरियर, सड़कों के चौड़ीकरण सहित अन्य चीजों पर पथ निर्माण विभाग काम करेगी. नेशनल हाइवे पर इन चीजों में सुधार लाने के संबंध में सड़क मंत्रालय को लिखा गया है.
राज्य में 106 ब्लैक स्पॉट चिह्नित है जहां अकसर सड़क दुर्घटनाएं होती है. 26 जिले में नेशनल हाइवे सड़कों पर 89 ब्लैक स्पॉट है.इसके अलावा छह जिले भागलपुर, सीवान, सारण, मोतिहारी, नालंदा व कटिहार में स्टेट हाइवे व मुंगेर व पटना में जिला सड़कों पर 17 ब्लैक स्पॉट चिह्नित किये गये हैं. पथ निर्माण विभाग के केंद्रीय निरुपण संगठन के मुख्य अभियंता ने एनएच विंग, पथ विकास निगम, पुल निर्माण निगम, पथ प्रमंडल के अधीक्षण अभियंता व कार्यपालक अभियंताओं को ब्लैक स्पॉट में सुधार करने के लिए कहा है.
सड़कों पर चिह्नित ब्लैक स्पॉट में सुधार का काम शॉर्ट, मीडियम व लांग टर्म में होगा. ब्लैक स्पॉट पर समस्याओं को दूर करने के लिए रोड साइन, स्पीड ब्रेकर, बैरियर, सड़कों के चौड़ीकरण, चमकनेवाले चिह्नों का इस्तेमाल, सड़क किनारे जगह-जगह सड़क सुरक्षा संबंधी स्लोगन लिखे, जेब्रा क्रॉसिंग बनाने का काम आदि सुधार के लिए किये जायेंगे. पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा ने दो माह में इन चीजों पर ध्यान देकर लगाने के लिए कहा है.

Next Article

Exit mobile version