प्रभुनाथ को उम्रकैद के बाद पीड़ित के भाई ने कहा – वह जन्मजात हत्यारे, जब भी यहां से गुजरूंगा हजारीबाग कोर्ट को प्रणाम करूंगा
हजारीबाग : विधायक अशोक सिंह हत्याकांड मामले में आज अदालत ने पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह को उम्र कैद की सजा सुनायी है. फैसले के तुरंत बाद अशोक सिंह के भाई तारकेश्वर सिंह ने कहा कि न्याय के मंदिर को प्रणाम करता हूं. जब-जब हजारीबाग कोर्ट से गुजरूंगा तो यहां उतरकर प्रणाम करूंगा. उन्होंने कहा कि […]
हजारीबाग : विधायक अशोक सिंह हत्याकांड मामले में आज अदालत ने पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह को उम्र कैद की सजा सुनायी है. फैसले के तुरंत बाद अशोक सिंह के भाई तारकेश्वर सिंह ने कहा कि न्याय के मंदिर को प्रणाम करता हूं. जब-जब हजारीबाग कोर्ट से गुजरूंगा तो यहां उतरकर प्रणाम करूंगा. उन्होंने कहा कि झारखंड में न्याय मिलता है. पूर्व सांसद व राजद नेता प्रभुनाथ सिंह के बारे में उन्होंने कहा कि प्रभुनाथ सिंह जन्मजात अपराधी हैं.उनकी हत्यारे की प्रवृति रही है, जेल में भी वो शांत नहीं बैठेंगे.
दिवंगत विधायक अशोक सिंह हत्या मामले केफैसले के ठीक पहले मीडिया के सामनेउनकी पत्नी चांदनी देवी आयीं. उन्होंने कहा कि न्याय पाने के लिए मुझे 22 साल तक इंतजार करना पड़ा. दो बच्चे को लेकर बड़ी मुश्किल से हमने यह लड़ाई लड़ी. विधायक अशोक सिंह के निधन के दौरान उनके बच्चे ढाई व साढ़े तीन साल के थे. अशोक सिंह के चुनाव जीतने के 90 दिनों बाद ही उनकी हत्या की गयी थी. 8 दिसंबर, 1991 को मशरक के जिला परिषद कांप्लेक्स में उन पर गोलियों से ताबड़तोड़ फायरिंग की गयी थी, जिसमें वे तब बिल्डिंग में छिप कर किसी तरह बच गये थे, लेकिन कुछ साल बाद 1995 में पटना स्थित उनके आवास पर उनकी गोली मार कर हत्या कर दी गयी. इस मामले प्रभुनाथ सिंह सहित अन्य पर आरोप लगा था. इस मामले में पटनासचिवालयथाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.