बिहार : तेज आंधी में टूटा पीपा पुल, कई गाड़ियां फंसी, दियारा से टूटा पटना का संपर्क
पटना : बिहार की राजधानी पटना समेत राज्य के अलग-अलग इलाको में मंगलवार की दोपहर आये तेज आंधी-तूफान ने खासी तबाही मचायी है. तेज आंधीने पटना को दियारा से जोड़ने वालेदानापुर पीपा पुल को एक बार फिर से तोड़ दिया है. पीपा पुल दो हिस्सों में टूट गया और पुल का एक हिस्सा गंगा में […]
पटना : बिहार की राजधानी पटना समेत राज्य के अलग-अलग इलाको में मंगलवार की दोपहर आये तेज आंधी-तूफान ने खासी तबाही मचायी है. तेज आंधीने पटना को दियारा से जोड़ने वालेदानापुर पीपा पुल को एक बार फिर से तोड़ दिया है. पीपा पुल दो हिस्सों में टूट गया और पुल का एक हिस्सा गंगा में बह गया है.जिसकेबाद पीपा पुल के दोनों छोर पर कई गाड़ियां फंस गयी है.
इनगाड़ियों में सवार लोगों को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला जा रहा है. पीपा पुल टूटने कि वजह से दानापुर और दियारा का संपर्क टूट गया है. लगभग 70 हजार कि आबादी इससे प्रभावित हो गयी है. हाल के दिनों में यह लगातार दूसरा मौका है जब आंधी कि वजह से पीपा पुल टूटा है.
बिहार : बक्सर में पूर्व विधायक के घर सिलिंडर में हुआ ब्लास्ट, दो झुलसे