कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन ने मोदी सरकार पर लगाया जनता को गुमराह करने का आरोप

पटना : बिहारके सुपौल से कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन ने केंद्र की मोदी सरकार के तीन साल पूरे होने पर जनता को गुमराह कर जश्‍न मनाने का आरोप लगाया.रंजीता रंजन नेमोदी सरकार पर निशाना साधतेहुए कहा कि 26 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 साल पूरे हाेने का जश्‍न मनाने की तैयारी कर रहे हैं,लेकिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2017 7:44 PM

पटना : बिहारके सुपौल से कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन ने केंद्र की मोदी सरकार के तीन साल पूरे होने पर जनता को गुमराह कर जश्‍न मनाने का आरोप लगाया.रंजीता रंजन नेमोदी सरकार पर निशाना साधतेहुए कहा कि 26 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 साल पूरे हाेने का जश्‍न मनाने की तैयारी कर रहे हैं,लेकिन कांग्रेस व देश जानना चाहता है कि यह कैसा जश्‍न होगा? आखिर देशकीजनता किस बात की खुशी मनायेगी? उन्‍होंने कहा कि केंद्र में नरेन्‍द्र मोदी की तीन साल की सरकार जुमलों और 30 तिकड़मों की सरकार रही है.मोदी सरकारद्वारा सभी फ्रंटों पर देश को ठगा गया है.

सांसद रंजीता रंजन नेसवालकरतेहुए कहा कि कांग्रेस व देश जानना चाहता है कि क्‍या इन तीन सालों में देश भर मेंदुष्कर्म की घटनाएं बंद हो गयी. युवाओं को रोजगार मिलने लगा. भारत भर में शौचालय बन गए. किसानों को वायदे के मुताबिक 50 प्रतिशत का मुनाफा मिल गया. महंगाई कम होगयी. भारत स्‍वच्‍छ हो गया. डिमोनेटाइजेशन से देश भ्रष्‍टाचार मुक्‍त हो गया. उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस इन सभी मुद्दों से जुड़े सच को पूरे देश कीजनताको बताएगी. इसके लिए कांग्रेस ने ब्‍लूप्रिंट तैयार किया है, जिसे लेकर देश भर में कांग्रेसजन जायेंगे.

‘प्रभु’ के बहाने पप्पू यादव ने बोला सुशील मोदी पर बड़ा हमला

गौरतलब है कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने देशभर में 60 प्रेस कांफ्रेंस के माध्‍यम से केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के तीन साल की विफलताओं को लोगों तक पहुंचाने का निर्णय लिया है. इसके लिए पार्टी की ओर से सांसद रंजीत रंजन को चार राज्‍यों जम्‍मू, झारखंड, पंजाब और वाराणसी में प्रेस कांफ्रेंस करने का दायित्‍व दिया गया है. इस दौरान 22 मई को उन्‍होंने जम्‍मू में आयोजित संवाददाता सम्‍मेलन में कहा कि घाटी में शांति मोदी सरकार के बस की बात नहीं है. कश्‍मीर अब तक के सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है. 2014 तक कश्‍मीर के हालात बेहतर रहे.

Next Article

Exit mobile version