सरेशाम युवक को मारी तीन गोलियां, गंभीर
गांजा बेचनेवालों से हुआ था सुनील का विवाद ताबड़तोड़ फायरिंग से मची अफरा-तफरी पटना सिटी : चौक थाना क्षेत्र के चौकशिकारपुर उपरि सेतु के समीप नाला पर में मंगलवार की देर शाम हुए विवाद में फायरिंग की गयी, जिससे भीतरी बेगमपुर निवासी 22 वर्षीय सुनील कुमार वर्मा नामक युवक जख्मी हो गया. जख्मी युवक को […]
गांजा बेचनेवालों से हुआ था सुनील का विवाद
ताबड़तोड़ फायरिंग से मची अफरा-तफरी
पटना सिटी : चौक थाना क्षेत्र के चौकशिकारपुर उपरि सेतु के समीप नाला पर में मंगलवार की देर शाम हुए विवाद में फायरिंग की गयी, जिससे भीतरी बेगमपुर निवासी 22 वर्षीय सुनील कुमार वर्मा नामक युवक जख्मी हो गया. जख्मी युवक को उपचार के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भरती कराया गया है.
पटना साहिब रेल थानाध्यक्ष ने बताया कि युवक को तीन गोलियां लगी हैं. हालांकि, घटना चौक थाना क्षेत्र घटी है. चौक थाना की पुलिस ही कार्रवाई करेगी. घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि पिकअप वैन चलाने का काम करनेवाला सुनील घर की ओर लौट रहा था, तभी सेतु के नीचे तीन-चार की संख्या में रहे बदमाशों ने घेर लिया और गोली मार फरार हो गये.
वह जख्मी सड़क पर गिर छटपटा रहा था. फायरिंग की आवाज सुन मौके पर पहुंची रेल पुलिस उसे उपचार के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर आयी और चौक थाने को सूचना दी गयी. चौक थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची.चर्चा है कि गांजा बेचनेवालों से सुनील का विवाद हुआ था, उसी में यह घटना हुई है. फायरिंग के बाद आसपास के फुटपाथी दुकानदार दुकान समेट चले गये. ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना से अफरा-तफरी मच गयी. चौक पुलिस का कहना है कि अभी मामले में जांच- पड़ताल चल रही है.