हज भवन में आज से बीपीएससी की कोचिंग देंगे प्रो इम्तियाज अहमद

पटना : हज भवन में बीपीएससी मेंस के लिए इतिहास की कोचिंग प्रसिद्ध इतिहासकार प्रो इम्तियाज अहमद देंगे. बुधवार से उन्हें मध्यकालीन भारतीय इतिहास ऐच्छिक विषय के क्लास के लिए आमंत्रित किया गया है. वे सुबह ग्यारह से एक बजे तक कोचिंग देंगे. इस दौरान वे सवालों का भी समाधान करेंगे. इसमें अल्पसंख्यक समुदाय के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2017 8:36 AM
पटना : हज भवन में बीपीएससी मेंस के लिए इतिहास की कोचिंग प्रसिद्ध इतिहासकार प्रो इम्तियाज अहमद देंगे. बुधवार से उन्हें मध्यकालीन भारतीय इतिहास ऐच्छिक विषय के क्लास के लिए आमंत्रित किया गया है. वे सुबह ग्यारह से एक बजे तक कोचिंग देंगे.
इस दौरान वे सवालों का भी समाधान करेंगे. इसमें अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र-छात्राएं शामिल हो सकते हैं. इसके लिए वे मोबाइल नंबर 9934911486 या फिर 0612-2203315 पर संपर्क कर सकते हैं. अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अंतर्गत हज भवन कोचिंग और मार्गदर्शन कोषांग के द्वारा बीपीएससी की 60 से 62वीं मुख्य प्रतियोगिता परीक्षा के लिए हज भवन में आवासीय कोचिंग संचालित की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version