विधायक कोऑपरेटिव से लालू कुनबा हुआ लाभान्वित : मोदी

आरोप. सुमो ने कहा, सरकार चलाना लालू प्रसाद की मजबूरी पटना : भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने मंगलवार को फिर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के परिवार पर हमला बोला है. मोदी ने आरोप लगाया है कि विधायक कोऑपरेटिव से लालू प्रसाद के कई परिजनों को नियमों को ताक पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2017 9:01 AM
आरोप. सुमो ने कहा, सरकार चलाना लालू प्रसाद की मजबूरी
पटना : भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने मंगलवार को फिर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के परिवार पर हमला बोला है. मोदी ने आरोप लगाया है कि विधायक कोऑपरेटिव से लालू प्रसाद के कई परिजनों को नियमों को ताक पर रहकर कई प्लाट अलॉट किया गया. लालू प्रसाद खुद इसका खुलासा कर दें नहीं तो मैं करूंगा. मोदी जनता दरबार के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे. इस मौके पर भाजपा नेता विनोद नारायण झा भी मौजूद थे.
मोदी ने कहा कि जयप्रकाश यादव की अध्यक्षता वाली इस कोऑपरेटिव के अधिकांश सदस्य राजद से जुड़े हुए हैं. नियमों को ताक पर रखकर एक व्यक्ति को कई प्लाट अलॉट किया गया. उन्होंने कहा कि अगर लालू प्रसाद इसका खुलासा नहीं करेंगे तो तीन-चार दिन में मैं करूंगा. मोदी ने कहा कि मीसा भारती और उनके पति शैलेश की कंपनी मिशेल पैकर्स के सीए राजेश अग्रवाल को प्रवर्तन निदेशालय ने अरेस्ट किया है. उन्होंने स्वीकार भी कर लिया है कि 1.20 करोड़ कालाधन को सफेद करने का प्रयास किया गया.
मालूम हो कि पूर्व में मोदी ने ही आरोप लगाया था कि बंद पड़ी मिशेल पैकर्स का 10 रुपये के शेयर को सौ रुपये में हवाला कारोबारी सुरेंद्र जैन को बेच दिया और फिर उस शेयर को एक साल बाद 10 रुपये में खरीद लिया. कालेधन से दिल्ली में फार्म हाउस खरीदा गया. मोदी ने कहा कि पचास दिन से मैं आरोप लगा रहा हूं. अभी तक सिर्फ मॉल का संपत्ति को लालू प्रसाद ने अपना माना है. बाकी को नहीं. हालांकि अभी तक जो संपत्ति सार्वजनिक हुई है उसमें कोई भी संपत्ति लालू प्रसाद की नहीं है. सभी संपत्ति उनकी पत्नी और बेटे-बेटियों के हैं.
पूर्व के आरोपों को दोहराते हुए मोदी ने कहा कि सभी मामले की उच्चस्तरीय जांच हो. जांच होगी तो इसकी आंच उपमुख्यमंत्री तक भी पहुंचेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी पार्टी को धन्यवाद देते हुए मोदी ने कहा कि उनकी पार्टी चुप है.
बचाव नहीं कर रही है जबकि कांग्रेस और राजद बचाव में जुटी है. जांच एजेंसियों को काम करने देना चाहिए. एक सवाल के उत्तर में मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार के रहमोकरम पर लालू प्रसाद हैं. नीतीश कुमार की सरकार चलाने के लिए लालू प्रसाद मजबूर हैं.
कोर्ट के फैसले का किया स्वागत
पूर्व उपमुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने विधायक अशोक सिंह हत्याकांड में प्रभुनाथ सिंह को उम्रकैद की सजा सुनाये जाने का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि अगर यह मामला हजारीबाग ट्रांसफर नहीं होता तो अशोक सिंह की पत्नी को न्याय नहीं मिलता. इससे लोगों को सबक लेना चाहिए कि कानून के हाथ बहुत लंबे होते हैं.
मोदी ने कहा कि प्रभुनाथ सिंह जैसे लोग न्यायालय को भी प्रभावित कर देते थे. उन्होंने कहा कि अब तो राजद को दागियों को पार्टी से बाहर कर देना चाहिए. प्रभुनाथ सिंह और शहाबुद्दीन जैसे लोगों को पार्टी से तुरंत बाहर करना चाहिए.मैं मेरा पार्टी और जनार्दन सिंह सिग्रीवाल हमेशा प्रभुनाथ सिंह के कुकृत्य के खिलाफ लड़ते रहे.

Next Article

Exit mobile version