VIDEO : नीतीश ने BJP नेता गिरिराज सिंह को किया फोन, पूछा हालचाल

पटना : बिहार के नवादा से बीजेपी सांसद और केंद्रीय सूक्ष्म एवं लघु उद्योग मंत्री गिरिराज सिंह की तबीयत खराब होने की सूचना के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फोन कर उनसे उनका हालचाल पूछा है. गिरिराज सिंह दिल्ली के आरएमएल अस्पताल में भरती हैं. जानकारी के मुताबिक केंद्रीय मंत्री की तबीयत अचानक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2017 2:55 PM

पटना : बिहार के नवादा से बीजेपी सांसद और केंद्रीय सूक्ष्म एवं लघु उद्योग मंत्री गिरिराज सिंह की तबीयत खराब होने की सूचना के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फोन कर उनसे उनका हालचाल पूछा है. गिरिराज सिंह दिल्ली के आरएमएल अस्पताल में भरती हैं. जानकारी के मुताबिक केंद्रीय मंत्री की तबीयत अचानक खराब हो गयी और वे टहलते वक्त गिर गये. गिरिराज सिंह के माथे पर चोट लगी है. बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फोन कर उनका हालचाल पूछा. समर्थकों की मानें तो उन्हें आज शाम तक अस्पताल से छुट्टी मिल जायेगी.


गिरिराज सिंह अपने आवास पर टहल रहे थे इसी दौरान उन्हें चक्कर आया और वे गिरकर बेहोश हो गये. बाद में उन्हें राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उनका इलाज किया. अब गिरिराज सिंह स्वस्थ हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो के जरिये कहा है कि पाकिस्तान पर सेना कार्रवाई कर रही है. उन्होंने पीएम मोदी और गृहमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा है कि वह स्वस्थ हैं और बहुत जल्द लोगों के बीच रहेंगे. इससे पूर्व गिरिराज सिंह ने 22 तारीख को ट्वीट कर अपने तबीयत के बिगड़ने की जानकारी दी थी.

यह भी पढ़ें-

लालू ‘ब्लैकमेलर’और नीतीश ‘धृतराष्ट्र’, BJP नेता गिरिराज सिंह का सियासी ट्वीट

Next Article

Exit mobile version