मीसा-शैलेश को IT के समन पर भाजपा का बयान, ”लालू परिवार के खिलाफ अभी तो ये शुरुआत है”

पटना : बेनामी संपत्ति के मामले में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादवऔर उनके परिवार की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है. लालू परिवार पर आयकर विभाग का शिकंजा कसता जा रहा है. आयकर विभाग ने लालू की बड़ी बेटी मीसा भारती और दामाद शैलेश को समन जारी किया है.दोनों से जून में पूछताछ की जाएगी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2017 5:20 PM

पटना : बेनामी संपत्ति के मामले में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादवऔर उनके परिवार की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है. लालू परिवार पर आयकर विभाग का शिकंजा कसता जा रहा है. आयकर विभाग ने लालू की बड़ी बेटी मीसा भारती और दामाद शैलेश को समन जारी किया है.दोनों से जून में पूछताछ की जाएगी. इस मामले पर टिप्पणी करते हुए भाजपा नेता मंगल पांडेय ने कहा कि लालू परिवार के भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई की ये शुरुआत है. आगे-आगे देखिए होता है क्या?

भाजपा नेता मंगल पांडेय ने कहा कि लालू अपने परिवार के भ्रष्टाचार के मास्टर माइंड हैं. गौर हो कि भाजपाकेवरिष्ठ नेता एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने लालू यादव और उनके परिवार के खिलाफ बेनामी संपत्ति काेलेकर लगातार खुलासा करते रहे हैं. इसीकड़ी मेंबीतेदिनों लालू और उनके करीबियों की अवैध संपत्ति के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए आयकर विभाग की टीम ने दिल्ली और एनसीआर में करीब बाइस ठिकानों पर छापेमारी की थी.

वहीं प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने मंगलवार की सुबह दिल्ली के जाने-माने कारोबारी और होटल रैडिसन्स ब्लू के मालिक वीरेंद्र जैन और सुरेंद्र कुमार जैन के सीए राजेश अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया है. नयी दिल्ली के एक पॉश इलाके से गिरफ्तार सीए ने पूछताछ में जैन बंधु के अलावा राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद की बड़ी बेटी और सांसद मीसा भारती का भी नाम लिया है.

लालू की बेटी मीसा और दामाद शैलेश को IT का समन, जून में होगी पूछताछ

हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कुल कितने की गड़बड़ी में सीए राजेश ने मीसा का नाम लिया है. शुरुआती पूछताछ में यह खुलासा हुआ है कि नोटबंदी के बाद मीसा भारती के करोड़ों रुपये की ब्लैकमनी को व्हाइट करने का काम सीए ने किया है. ये रुपये कितने थे, यह तो स्पष्ट नहीं हुआ है, लेकिन यह राशि करीब 10 करोड़ होने की आशंका है.

Next Article

Exit mobile version