ग्रामीणों ने जाम किया पटना-गया मार्ग

मसौढ़ी : गौरीचक के अजीमचक गांव के पास अनियंत्रित पिकअप वैन ने बाइक सवार युवक को सामने से टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. ग्रामीणों के सहयोग से उसे गंभीर स्थिति में पटना भेजा गया. लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. इधर, आक्रोशित ग्रामीणों ने पटना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2017 8:16 AM
मसौढ़ी : गौरीचक के अजीमचक गांव के पास अनियंत्रित पिकअप वैन ने बाइक सवार युवक को सामने से टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. ग्रामीणों के सहयोग से उसे गंभीर स्थिति में पटना भेजा गया. लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. इधर, आक्रोशित ग्रामीणों ने पटना गया सड़क को जाम कर दिया. जानकारी के अनुसार अलावलपुर निवासी विकास दूबे (16) किसी कार्य से अपने घर से संपतचक के लिए बाइक से गया था.
वापस लौटने के क्रम में अजीमचक गांव के पास विपरीत दिशा से आ रही अनियंत्रित पिकअप वैन ने उसके बाइक में टक्कर मार दी, जिससे विकास गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
बाद में इलाज को ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद भाग रहे पिकअप वैन को पुलिस ने पीछा कर चालक समेत पकड़ लिया. इधर आक्रोशित ग्रामीणों ने शाम करीब पांच बजे पटना-गया सड़क को जाम कर दिया. बाद में पुलिस किसी तरह समझा-बुझा कर करीब एक घंटा बाद छह बजे जाम खुलवाया. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

Next Article

Exit mobile version