दुकान में छापेमारी, शराब पीते दो भाइयों समेत चार पकड़े गये

पीरबहोर थाना क्षेत्र की नटराज गली में है सज्जन टेक्सटाइल कपड़े की दुकान पटना : पीरबहोर थाने के नटराज गली में कपड़े की दुकान सज्जन टेक्सटाइल में शराब पीते चार लोगों को पकड़ा गया है. दुकान से पुलिस ने शराब की भरी व खाली बोतल बरामद की है. पकड़े गये लोगों में प्रभाकर गुप्ता, रमन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2017 8:28 AM
पीरबहोर थाना क्षेत्र की नटराज गली में है
सज्जन टेक्सटाइल कपड़े की दुकान
पटना : पीरबहोर थाने के नटराज गली में कपड़े की दुकान सज्जन टेक्सटाइल में शराब पीते चार लोगों को पकड़ा गया है. दुकान से पुलिस ने शराब की भरी व खाली बोतल बरामद की है. पकड़े गये लोगों में प्रभाकर गुप्ता, रमन गुप्ता, महाराणा प्रसाद व विनय कुमार शामिल हैं.
प्रभाकर गुप्ता व रमन गुप्ता सहोदर भाई है और दुकान के मालिक भी हैं. ये लोग झारखंड से शराब लाते थे और फिर दुकान के अंदर ही पीते थे. इसकी गुप्त सूचना पीरबहोर पुलिस को मंगलवार की रात मिली और फिर छापेमारी कर पकड़ लिया गया. अब इस दुकान को भी सील कर दिया जायेगा
वहीं, पुलिस ने कई अन्य थाना क्षेत्रों में भी छापेमारी की और 67 लोगों को पकड़ा. उन लोगों के पास से शराब की बोतल बरामद की गयी. बुद्धा कॉलोनी इलाके में भी पुलिस ने छापेमारी की और तीन लोगों को पकड़ा. उनके पास से दो शराब की बोतल बरामद की गयी है.
एसएसपी ने बताया कि छापेमारी लगातार की जा रही है और जहां से भी शराब की बोतल बरामद होगी, उसे सील कर दिया जायेगा. उक्त कपड़े की दुकान के साथ ही पत्रकार नगर में जिस वेटनरी डॉक्टर के घर से शराब बरामद की गयी है, उनके घर को भी सील करने की कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version