‘एनडीए का तीन साल का शासन स्वर्णिम काल’

पटना : विधानसभा में लोक लेखा समिति के सभापति और वरिष्ठ भाजपा नेता नंदकिशोर यादव ने कहा है कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए शासन का तीन वर्षों का कार्यकाल बिहार के लिए स्वर्णिम काल रहा. विकास योजनाओं के मद में भारत सरकार के विभिन्न मंत्रलयों ने इतनी धन वर्षा की उसे समेटने में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2017 8:28 AM
पटना : विधानसभा में लोक लेखा समिति के सभापति और वरिष्ठ भाजपा नेता नंदकिशोर यादव ने कहा है कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए शासन का तीन वर्षों का कार्यकाल बिहार के लिए स्वर्णिम काल रहा.
विकास योजनाओं के मद में भारत सरकार के विभिन्न मंत्रलयों ने इतनी धन वर्षा की उसे समेटने में राज्य सरकार पूरी तरह विफल रही. यादव ने कहा कि घोषणाओं और नीतिगत निर्णयों से उपर उठकर प्रधानमंत्री ने अपने तीन वर्षों की कार्यावधि में बिहार को जितने उपहार, जितनी राशि और इन सबसे बढ़कर विशेष पैकेज का तोहफा दिया. कांग्रेस की किसी भी सरकार ने नहीं दिया. बिहार सरकार अपनी अकर्मण्यता और बुरे लोगों की संगति के कारण इसका लाभ उठाने में विफल रही है.

Next Article

Exit mobile version