Loading election data...

लालू यादव ने खुद को बताया महागठबंधन का बड़ा भाई

पटना :राजदसुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने खुद को महागठबंधन का बड़ा भाई बताते हुए कहा किहम कांग्रेसअध्यक्ष सोनिया गांधी के बुलावे पर दिल्‍ली जा रहे हैं.उन्होंने कहा कि हम का मतलब है, सब जा रहे हैं.लालूप्रसाद ने यह बात दिल्ली जाने से पहले कहीं. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2017 6:32 PM

पटना :राजदसुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने खुद को महागठबंधन का बड़ा भाई बताते हुए कहा किहम कांग्रेसअध्यक्ष सोनिया गांधी के बुलावे पर दिल्‍ली जा रहे हैं.उन्होंने कहा कि हम का मतलब है, सब जा रहे हैं.लालूप्रसाद ने यह बात दिल्ली जाने से पहले कहीं. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दिल्ली नहीं जाने संबंधी खबरों पर उन्होंने प्रतिक्रया देते हुए कहा कि वे व्यस्त होने के कारण विपक्षी दलों की बैठक में शामिल नहीं हो पायेंगे. नीतीश कुमार ने इस बैठक में शामिल होने के लिए जदयू की ओर से पार्टी के वरिष्ठ नेता शरद यादव को अधिकृत किया है.

लालू यादव ने महागठबंधन में दरार की बात को गलतबतातेहुए कहा कि बिहार में सब सही चल रहा है.उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोनिया गांधी से फोन पर बात कर ली है, वो खुद व्यस्त हैं. इसलिए शरद यादव प्रतिनिधि के तौर पर शामिल हो रहे हैं.

बेनामी संपत्ति पर केंद्र सरकार की कार्रवाई से घबड़ाए हुए हैं लालू यादव : सुशील मोदी

गौर हो कि राजद सुप्रीमो लालू यादव का बयान नीतीश कुमार के उस बयान के बाद आया है जब दिल्ली में शुक्रवार को राष्ट्रपति चुनाव को लेकर विपक्षी दलों की होने वाली बैठक मेंसीएम नीतीश के शामिल नहीं होने की बात सामने आयीहै. इस बैठक में हिस्सा लेने लालू यादव जा रहे हैं, लेकिनमुख्यमंत्री नीतीश कुमार नहीं जा रहे हैं. अब इस बैठक में जदयू की तरफ से पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता शरद यादव शामिल होंगे.

उधर, इस मामले पर बिहारमें सियासीबयानबाजी का सिलसिला शुरू हो गया था. भाजपा ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहाथा कि नीतीशकुमार के ना का क्या मतलब है, समझ लेना चाहिए.वहीं जदयू ने इस मामले पर कहा था कि यह राजनीति का विषय ही नहीं है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सरकारी कार्यों में बहुत ज्यादा व्यस्त हैं. जबकि राजद के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा था कि नीतीश कुमार को जाना चाहिए था. उन्होंनेयहांतक कह दिया था कि मुझे नीतीश कुमार के इस फैसले से कोई आश्चर्य नहींहै.

Next Article

Exit mobile version