पटना सिटी : पटना साहिब स्टेशन का नया भवन बन गया है. लंबित विकास कार्य को पूरा कराया जा रहा है. यह बात गुरुवार को दानापुर रेल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक रमेश कुमार झा ने पत्रकारों से औपचारिक बातचीत में तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में कही. मंडल रेल प्रबंधक ने बताया कि 350 वें प्रकाश पर्व के तर्ज पर जो सुविधा रेलवे की ओर से दी गयी थी, वह सुविधा 351 वें प्रकाश पर्व पर भी उपलब्ध होगी.
दो तख्तों को जोड़नेवाली गुरुमुखी एक्सप्रेस के पटना साहिब स्टेशन पर ठहराव नहीं होने की बात प्रकाश में आने के बाद डीआरएम ने कहा कि वे इस मामले में गंभीरता से विचार कर ठहराव की व्यवस्था करायेंगे.
दरअसल श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज की जन्मस्थली तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में रेलवे बोर्ड कार्मिक के सदस्य प्रदीप कुमार व हाजीपुर के मुख्य कार्मिक अधिकारी सुशांत झा के साथ मत्था टेकने आये थे. दरबार साहिब में हाजिरी लगाने के बाद ग्रंथी ने गुरुघर का आशीष सिरोपा दिया. इन लोगों के साथ उप मुख्य कार्मिक अधिकारी निर्माण सुरेश चंद्र श्रीवास्तव, डिप्टी सीपीओ एचआरडी मनीष चंद्र, रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारी सीएन मिश्र आदि थे. स्वागत नितिन व्यास ने किया.
कस्टोडियन, अध्यक्ष व महासचिव को लिखा पत्र : पटना सिटी. तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में सियासी पारा फिर चढ़ने लगा है. प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष व महासचिव के साथ तख्त साहिब कमेटी के कस्टोडियन व पटना के जिला सत्र न्यायाधीश को सरदार मनोहर सिंह बग्गा ने आवेदन दिया है.
इसमें कहा गया है कि कानूनी प्रक्रिया के उपरांत 21 अप्रैल, 2012 को दस वर्षों से लंबित प्रबंधक कमेटी का चुनाव प्राधिकरण के माध्यम से कराया गया, जबकि जून , 2017 में वर्तमान प्रबंधक कमेटी का कार्यकाल पूरा हो रहा है. ऐसे में प्रबंधक कमेटी चुनाव प्रक्रिया में उदासीन रवैया अपना रही है, जो गैर कानूनी है. ऐसे में सदस्य चुनाव प्रक्रिया आरंभ कराएं. नहीं तो फिर कानून का सहारा लिया जायेगा.बताते चलें कि उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव कराया था.