दीघा पुल से अशोक राजपथ को जोड़नेवाली सड़क 10 जून तक

पुल के उत्तर सोनपुर साइड में समय पर सड़क निर्माण को लेकर तेजी से चल रहा है काम दीघा-सोनपुर पुल के चालू होने का समय 11 जून संभावित पटना : दीघा-सोनपुर पुल को चालु करने के लिए 10 जून से पहले अशोक राजपथ को जोड़नेवाली सड़क तैयार हो जायेगा. ताकि दीघा-सोनपुर पुल पर आवागमन चालू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2017 7:51 AM
पुल के उत्तर सोनपुर साइड में समय पर सड़क निर्माण को लेकर तेजी से चल रहा है काम
दीघा-सोनपुर पुल के चालू होने का समय 11 जून संभावित
पटना : दीघा-सोनपुर पुल को चालु करने के लिए 10 जून से पहले अशोक राजपथ को जोड़नेवाली सड़क तैयार हो जायेगा. ताकि दीघा-सोनपुर पुल पर आवागमन चालू हो सके. पुल के उत्तर सोनपुर साइड में सड़क निर्माण का काम तेजी से चल रहा है. दीघा-सोनपुर पुल के चालू होने का समय 11 जून संभावित है.
गुरुवार को पुल निर्माण निगम व पथ विकास निगम की समीक्षा बैठक में दीघा-सोनपुर पुल के चालू करने को लेकर विशेष चर्चा हुई. इसके अलावा आरा-छपरा पुल व एप्रोच रोड के निर्माण का काम 10 जून तक पूरा करने पर ध्यान देने के लिए कहा गया. दोनों पुल के चालू होने पर गांधी सेतु के जीर्णोद्धार को लेकर ऊपरी स्ट्रक्चर को तोड़ने का काम शुरू होगा. दीघा-सोनपुर व आरा-छपरा पुल के चालू होने पर गांधी सेतु पर वाहनों का लोड कम होगा.
समीक्षा बैठक में जीपीओ से स्टेशन होते हुए एक्जिबिशन रोड फ्लाइओवर के निर्माण के साथ अन्य प्रोजेक्ट की समीक्षा हुई. अगस्त महीने में फलाइओवर को चालू करने की संभावना है. जीपीओ से स्टेशन होते हुए एक्जिबिशन रोड फ्लाइओवर स्टेशन के सामने 70 मीटर में कोई पीलर नहीं होगा. उस जगह पर पुल केबुल के सहारे लटकेगा. यह बदलाव मेट्रो रेल चलाने की योजना के कारण किया गया है.

Next Article

Exit mobile version