उड़ा ले गये महिला की चेन
पटना : बुद्धा कॉलोनी थाने के समीप स्थित वटवृक्ष के समीप पूजा करने गयी बुजुर्ग महिला भवनानी देवी के गले से उच्चकों ने सोने का चेन निकाल लिया. उक्त चेन की कीमत 50 हजार थी. वे दुजरा की रहनेवाली हैं. घटना के बाद लोगों ने एक बच्चे को पकड़ लिया और उस पर ही सोने […]
पटना : बुद्धा कॉलोनी थाने के समीप स्थित वटवृक्ष के समीप पूजा करने गयी बुजुर्ग महिला भवनानी देवी के गले से उच्चकों ने सोने का चेन निकाल लिया. उक्त चेन की कीमत 50 हजार थी. वे दुजरा की रहनेवाली हैं. घटना के बाद लोगों ने एक बच्चे को पकड़ लिया और उस पर ही सोने की चेन गायब करने का शक जाहिर किया और उसे पकड़ कर बुद्धा कॉलोनी थाने में पुलिस के हवाले कर दिया.
हालांकि बच्चा लगातार इनकार कर रहा था.पुलिस मामले की जांच में जुटी है. भवनानी देवी अपने अन्य परिजनों के साथ वट सावित्री पूजा करने के लिए वटवृक्ष के पास गयी थी. वहां काफी भीड़ थी और वे झुक कर पूजा करने में तल्लीन थीं. इसी बीच एहसास हुआ कि उनके गले से किसी ने सोने की चेन निकाल ली है.