आठ हजार कॉपियों में नहीं थी बार कोडिंग और फ्लाइंग स्लिप
पटना : इंटर के बाद मैट्रिक के मूल्यांकन के दौरान ऐसी उत्तर पुस्तिकाएं पकड़ में आयी हैं, जिन पर बार कोडिंग नहीं की गयी थी. इसके साथ ही सैकड़ों ऐसी उत्तर पुस्तिकाएं मिली हैं, जिनकी फ्लाइंग स्लिप नहीं मिली है. ये उत्तर पुस्तिकाएं तब पकड़ में आयीं जब रिजल्ट तैयार करने के लिए स्कैनिंग का […]
पटना : इंटर के बाद मैट्रिक के मूल्यांकन के दौरान ऐसी उत्तर पुस्तिकाएं पकड़ में आयी हैं, जिन पर बार कोडिंग नहीं की गयी थी. इसके साथ ही सैकड़ों ऐसी उत्तर पुस्तिकाएं मिली हैं, जिनकी फ्लाइंग स्लिप नहीं मिली है.
ये उत्तर पुस्तिकाएं तब पकड़ में आयीं जब रिजल्ट तैयार करने के लिए स्कैनिंग का काम शुरू हुआ. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की मानें, तो कई मूल्यांकन केंद्रों से बिना जांच किये ही उत्तर पुस्तिकाओं को वापस कर दिया गया है. ये ऐसी उत्तर पुस्तिकाएं थीं जिन पर बार कोडिंग नहीं की गयी थी. बिना बार कोडिंग की उत्तर पुस्तिकाओं मूल्यांकन केंद्रों ने जांचने से इनकार कर दिया. समिति की मानें, तो अब तक ऐसी आठ हजार उत्तर पुस्तिकाएं प्राप्त हुई हैं.
हर दिन निकल रहीं बिना बार कोडिंग की उत्तर पुस्तिकाएं : बिना बार कोडिंग की उत्तर पुस्तिकाएं हर दिन प्राप्त हो रही हैं. महंत हनुमान शरण स्कूल से प्राप्त जानकारी के अनुसार ऐसी उत्तर पुस्तिकाओं की जांच के लिए हर विषय से एक-एक शिक्षक को रखा गया है.
समिति सूत्रों की मानें, तो रिजल्ट तैयार करने के दौरान भी ऐसी उत्तर पुस्तिकाएं पकड़ में आ रही हैं, जिनका मूल्यांकन बिना बार काेडिंग के कर दिया गया है. अब समिति अपने स्तर से बार कोडिंग करके दोबारा मूल्यांकन करवा रही है.
परीक्षा के बाद बार कोडिंग से ही उत्तर पुस्तिकाओं की जांच होनी थी. ज्ञात हो कि सारे मूल्यांकन केंद्रों से जब ओएमआर शीट वापस आयी, तो सैकड़ों उत्तर पुस्तिकाआें पर बार कोडिंग नहीं थी. उन उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पटना में बने स्पेशल मूल्यांकन केंद्रों पर करवाया जा रहा है.