केंद्र ने बिहार को दिये 94 हजार करोड़

भाजपा का दावा- मोदी सरकार ने तीन साल में विकास की धारा बहायी पटना : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने गुरुवार को प्रदेश भाजपा के दिगग्ज नेताओं सुशील कुमार मोदी, मंगल पांडेय और नंदकिशोर यादव की मौजूदगी में कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने तीन साल के कार्यकाल में विकास की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2017 8:00 AM
भाजपा का दावा- मोदी सरकार ने तीन साल में विकास की धारा बहायी
पटना : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने गुरुवार को प्रदेश भाजपा के दिगग्ज नेताओं सुशील कुमार मोदी, मंगल पांडेय और नंदकिशोर यादव की मौजूदगी में कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने तीन साल के कार्यकाल में विकास की धारा बहायी है. केंद्रीय करों के अलावा बिहार को 94906 करोड़ दिये. बिहार सरकार केंद्र से मिल रही सौगात का पूरा लाभ राजनीतिक कारणों के कारण नहीं उठा रही है. यह बिहार की जनता के साथ नाइंसाफी है. नीतीश सरकार को इसका उत्तर देना होगा. पिछले वित्तीय वर्ष में बिहार सरकार 182 योजनाओं की राशि
खर्च नहीं कर पायी और सरेंडर करना पड़ा.
नीतीश सरकार को सत्ता मेंबने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है. राय मोदी सरकार के तीन साल पूरा होने पर भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे.
राय ने मोदी सरकार के तीन साल के कार्यकाल के दौरान शुरू की गयी योजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की. साथ ही बिहार सरकार पर निशाना भी साधा. उन्होंने कहा कि आज बिहार के गांव- गांव में जो बिजली पहुंच रही है वह केंद्र सरकार की ही देन है. मोदी सरकार सबका साथ, सबका विकास के मूल मंत्र के साथ जनता का विश्वास जीतने में सफल रही है.
65 हजार करोड़ काला धन उजागर : मोदी
पटना. सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने तीन साल में भ्रष्टाचार पर हमला करते हुए 65 हजार करोड़ का काला धन उजागर किया है. 600 करोड़ की बेनामी संपत्ति जब्त की है.
यूपीए के 10 वर्षों के शासनकाल में 12 लाख करोड़ से ज्यादा के घोटाले से देश की जनता ने भ्रष्टाचार पर निर्णायक हमला करने के लिए नरेंद्र मोदी को जनादेश दिया. मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार की इस कार्रवाई से बिहार में महागठबंधन के बड़े नेता लालू प्रसाद घबड़ाये हुए हैं. मीसा भारती की कंपनी के सीए राजेश अग्रवाल की गिरफ्तारी और अब मीसा भारती और उनके पति शैलेश कुमार को आइटी के नोटिस के बाद लालू-तेजस्वी को मालूम पड़ गया होगा कि किन 22 ठिकानों पर आइटी की छापेमारी हुई थी.

Next Article

Exit mobile version