शत्रुघ्न ने सुपर स्टार रजनीकांत के राजनीति में आने की चर्चा पर दी कुछ ऐसी प्रतिक्रिया, पढ़ें
पटना : माइक्रो ब्लॉगिंग सोशल मीडिया साइट पर इन दिनों बिहारी बाबू छाये हुए हैं. जी हां. बीजेपी सांसद और सिने अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने एक बार फिर सिने स्टार रजनीकांत को लेकर ट्वीट किया है. शत्रु ने ट्वीट कर रजनीकांत को कहा है कि राजनीति से जुड़ने का सही मौका आ गया है. शत्रु […]
पटना : माइक्रो ब्लॉगिंग सोशल मीडिया साइट पर इन दिनों बिहारी बाबू छाये हुए हैं. जी हां. बीजेपी सांसद और सिने अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने एक बार फिर सिने स्टार रजनीकांत को लेकर ट्वीट किया है. शत्रु ने ट्वीट कर रजनीकांत को कहा है कि राजनीति से जुड़ने का सही मौका आ गया है. शत्रु ने हाल में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के सपोर्ट में ट्वीट कर अपनी ही पार्टी के एक नेता पर नकारात्मक राजनीति नहीं करने की अपील की थी. जवाब में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने भी बिना शत्रुघ्न सिन्हा का नाम लिये ट्वीट किया था. शत्रुघ्न सिन्हा ने रजनीकांत के लिए कई ट्वीट किये हैं.
Titanic Hero of Tamil Nadu & son of India – dearest @superstarrajini #Rajinikanth ! Rise, Rise, Rise!! It's high time & the right time! 1>2
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) May 25, 2017
शॉटगन ने अपने ट्वीट में कहा है कि रंजनीकांत आप कोई भी पार्टी ज्वाइन करें और लोगों को खुद से जुड़ने का मौका दें. शत्रु ने लिखा है कि किसी और के साथ जुड़ने से बेहतर है कि लोग आपके साथ जुड़ें. सिन्हा ने यह कहा है कि राजनीति में वह जितनी जल्दी आएं, उतना अच्छा. आगे वह लिखते हैं, उठो, उठो अब बहुत हुआ, यही सही समय है. लोग अपने देश के भविष्य को आकार देने के लिए सांस रोके रजनीकांत की सृजनात्मक राजनीति में प्रवेश का इंतजार कर रहे हैं.
Nation is waiting with bated breath for @superstarrajini 's leap into constructive politics to shape the future of your people & nation 2>3
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) May 25, 2017
बिहारी बाबू अपने अगले ट्वीट में लिखते हैं कि उम्मीद है कि आप अपने परिवार, प्यार करने वाले लोगों और विशेषज्ञों से सलाह लेने के बाद जल्दी ही सही निर्णय लेंगे. शत्रु ने कहा है कि एक दोस्त, सपोर्टर, शुभचिंतक और गाइड के नाते मैं हमेशा आपके साथ खड़ा रहा हूं और आज भी हूं. आप मुझ पर भरोसा कर सकते हैं. मैं विश्वसनीय होने के साथ-साथ आपके लिए हमेशा उपलब्ध हूं. अपने परिवार के साथ दीर्घायु रहो रजनीकांत.
The people are with you and ready to join @superstarrajini and instead of joining anyone, it is best when others join you…3>4
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) May 25, 2017
इससे पूर्व कई बार भारतीय जनता पार्टी की ओर से रजनीकांत को पार्टी ज्वाईन करने के लिए इशारा किया गया है. हर बार रजनीकांत ने कोई जवाब नहीं दिया है. रजनीकांत ने कभी भी हां और ना नहीं कहा है. कुछ दिन पहले राजनीकांत ने राजनीति में अपने आगमन को लेकर बयान दिया था, जिसके बाद चर्चा तेज हो गयी थी. हालांकि, शत्रुघ्न सिन्हा के ट्वीट को अब भाजपा या अन्य राजनेता किस संदर्भ में लेते हैं, यह देखने वाली बात होगी.
Hope, wish & pray that after consulting with your family, dear ones & experts, you take the right decision soon – sooner the better…4>5
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) May 25, 2017
यह भी पढ़ें-
कहीं भाजपा के लिए ढाल का काम तो नहीं करते शत्रुघ्न सिन्हा, जानें पूरी बात