पॉकेटमारी छोड़ पड़ोसी राज्यों से लाने लगे देसी शराब
पटना : ट्रेनों के माध्यम से बड़ी संख्या में तस्कर शराब की खेप रेल मंडल व रेल जिला क्षेत्र के विभिन्न स्टेशनों पर उतारते थे. यह शराब की खेप पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल और झारखंड से आनेवाली ट्रेनों से आती थी. शराब की खेप पर रोक लगाने को लेकर जीआरपी, आरपीएफ और स्थानीय पुलिस की […]
पटना : ट्रेनों के माध्यम से बड़ी संख्या में तस्कर शराब की खेप रेल मंडल व रेल जिला क्षेत्र के विभिन्न स्टेशनों पर उतारते थे. यह शराब की खेप पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल और झारखंड से आनेवाली ट्रेनों से आती थी. शराब की खेप पर रोक लगाने को लेकर जीआरपी, आरपीएफ और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम बनायी गयी, जो लगातार जंकशन, राजेंद्र नगर टर्मिनल, पटना साहिब, जहानाबाद, गया, बख्तियारपुर और मोकामा स्टेशनों पर छापेमारी कर रही है.
इस छापेमारी के दौरान पांच-सात वैसे अभियुक्त देसी शराब के साथ पकड़े गये, जो पहले चोरी और पॉकेटमारी के आरोप में पकड़े गये थे.
पॉकेटमारों का सहारा ले रहे तस्कर : शराब तस्कर पहले खुद से खेप लाते थे, लेकिन सक्रियता बढ़ी, तो तरीका बदल लिया है. अब शराब की खेप लाने के लिए पॉकेटमाोंर का सहारा लिया जा रहा है. इसका खुलासा हाल के दिनों में जंकशन, बख्तियारपुर और मोकामा से शराब के साथ गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया.
पटना : ऑपरेशन विश्वास के तहत जिले के 11 थाना क्षेत्रों से 29 शराब के नशे में व्यक्ति व विक्रेताओं को गिरफ्तार कर लिया और उन लोगों के पास से 72 लीटर देशी शराब व 286 बोतल विदेशी शराब बरामद किया.