युवा जदयू का राष्ट्र स्तरीय धरना आज

पटना : केंद्र सरकार के खिलाफ ‘बेरोजगारी हटाओ, देश बचाओ’ मुद्दे पर शनिवार (27 मई) को युवा जदयू का राष्ट्र स्तरीय धरना होगा. दिल्ली के जंतर-मंतर से लेकर बिहार के प्रमंडल व जिला मुख्यालयों में भी पार्टी के नेता व कार्यकर्ता धरना पर बैठेंगे. दिल्ली के जंतर-मंतर पर आयोजित धरना का नेतृत्व युवा जदयू के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2017 6:53 AM
पटना : केंद्र सरकार के खिलाफ ‘बेरोजगारी हटाओ, देश बचाओ’ मुद्दे पर शनिवार (27 मई) को युवा जदयू का राष्ट्र स्तरीय धरना होगा. दिल्ली के जंतर-मंतर से लेकर बिहार के प्रमंडल व जिला मुख्यालयों में भी पार्टी के नेता व कार्यकर्ता धरना पर बैठेंगे. दिल्ली के जंतर-मंतर पर आयोजित धरना का नेतृत्व युवा जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार करेंगे.
धरना में जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद शरद यादव, पार्टी के प्रधान महासचिव केसी त्यागी, राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) सह सांसद आरसीपी सिंह, सांसद अली अनवर, सांसद रामनाथ ठाकुर, सांसद कौशलेंद्र कुमार, राष्ट्रीय महासचिव संजय झा समेत अन्य नेता शामिल होंगे. वहीं, पटना के गर्दनीबाग में आयोजित महाधरना की अध्यक्षता महानगर युवा अध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह करेंगे.
महाधरना में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सह विधायक श्याम रजक, विधान पार्षद संजय गांधी, विधान पार्षद सह मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह, विधान पार्षद सह प्रवक्ता नीरज कुमार, प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद, विधान पार्षद प्रो रणवीर नंदन, युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष संतोष कुशवाहा समेत युवा प्रकोष्ठ के नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे. युवा जदयू के कई नेताओं को प्रमंडलों में भी धरना का नेतृत्व करने के लिए भेजा गया है. भागलपुर प्रमंडल में युवा जदयू के प्रवक्ता अोमप्रकाश सिंह सेतु के नेतृत्व में धरना होगा.

Next Article

Exit mobile version