पटना: लोकसभा चुनाव में मतदान के दौरान मतदाताओं के सामने शपथ पत्र का पोस्टर होगा. वोटर पहली बार उसे बूथ पर पहुंचते ही देखेंगे, तो दूसरी बार वोटिंग कंपार्टमेंट के अंदर बटन दबाने के ठीक पहले देखेंगे.
पोस्टर लगाने का निर्देश भारत निर्वाचन आयोग ने सभी राज्यों के चुनाव आयोग को जारी किया है. निर्देश में बताया गया है कि पोस्टर में वही शपथ रहेगी, जिसे मतदाता दिवस के मौके पर नये वोटरों ने ली थी. यह जानकारी अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी आर लक्ष्मणन ने नियमित प्रेस ब्रीफिंग में दी. विदित हो कि शपथ में लिखा रहता है कि मैं जाति-धर्म और लोभ-लाभ से ऊपर उठ कर मतदान करूंगा.
अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि दूसरे चरण की अधिसूचना जारी होने के साथ ही नोमिनेशन शुरू हो गया है. इस चरण में सुबह 11 से तीन बजे तक नोमिनेशन और सुबह सात से शाम छह बजे तक मतदान होगा. इस चरण में मुंगेर, नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर और जहानाबाद लोकसभा सीट के लिए मतदान होने हैं. उन्होंने कहा कि माओवादी प्रभावित क्षेत्रों में चुनाव पूर्व कांबिंग ऑपरेशन और मोरचेबंदी की तैयारी के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गृह विभाग व पुलिस अधिकारियों की बैठक हुई है.
बच्चे भी करेंगे अवेयर : मतदाताओं को जागरूक करने के लिए शिक्षा विभाग बिहार दिवस के मौके पर स्कूल स्तर पर बच्चों के माध्यम से अभिभावकों को मतदान के लिए प्रेरित करेंगे.