दानापुर में 25 लीटर शराब के साथ 16 धराये
बाढ़. बाढ़ कोर्ट में शनिवार की सुबह को उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी जब कुछ लोगों ने मुकदमे में पैरवी करने आयी मीना देवी को बेरहमी से सड़क पर पटक कर पीटना शुरू कर दिया. महिला ने राहगीरों से मदद मांगी, लेकिन कोई भी मदद करने के लिए आगे नहीं आया. हमलावर बेल्ट से लगातार […]
बाढ़. बाढ़ कोर्ट में शनिवार की सुबह को उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी जब कुछ लोगों ने मुकदमे में पैरवी करने आयी मीना देवी को बेरहमी से सड़क पर पटक कर पीटना शुरू कर दिया. महिला ने राहगीरों से मदद मांगी, लेकिन कोई भी मदद करने के लिए आगे नहीं आया. हमलावर बेल्ट से लगातार उसकी धुनाई करते रहे. महिला की नाक घूंसा लगने से टूट गयी है.
जानकारी के अनुसार बख्तियारपुर थाने के नयाटोला संगत पर निवासी उमेश मिश्रा की पत्नी मीना देवी बाढ़ कोर्ट में चल रहे पुराने मुकदमे की पैरवी को लेकर पहुंची थी.
इसी दौरान विपक्षी ने कोर्ट के मेन गेट के पास जैसे ही जैसे ही वह पहुंची हमला कर दिया और बेरहमी से पिटाई की. जख्मी मीना देवी बाढ़ थाने पहुंच कर कार्रवाई की मांग की है. फिलहाल पुलिस ने महिला को इलाज के लिए बाढ़ अनुमंडल अस्पताल में भरती कराया है. देर शाम तक इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई थी.