पुलिस ने युवकों को पीटा, रोका रास्ता

पालीगंज . गैरमजरूआ जमीन के लिए हुए विवाद में पुलिस ने युवकों को पीटा फिर हिरासत में ले लिया. इससे गुस्साये ग्रामीणों व माले कार्यकर्ताओं ने आरोपित दारोगा को बरखास्त करने की मांग को लेकर शनिवार को सड़क जाम करते हुए हंगामा किया. इंस्पेक्टर के समझाने-बुझाने के बाद लोगों ने जाम हटाया .ग्रामीणों ने बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2017 7:21 AM
पालीगंज . गैरमजरूआ जमीन के लिए हुए विवाद में पुलिस ने युवकों को पीटा फिर हिरासत में ले लिया. इससे गुस्साये ग्रामीणों व माले कार्यकर्ताओं ने आरोपित दारोगा को बरखास्त करने की मांग को लेकर शनिवार को सड़क जाम करते हुए हंगामा किया. इंस्पेक्टर के समझाने-बुझाने के बाद लोगों ने जाम हटाया .ग्रामीणों ने बताया कि धरहरा पेट्रोल पंप के पास धरहरा मौजा में 62 डिसमिल गैरमजरूआ व मालिकाना गैरमजरूआ जमीन है, जिसका खाता संख्या 556 व प्लॉट संख्या 101 है.

इस पर माले कार्यकर्ताओं का करीब 20 वर्षों से कब्जा है व लोगों ने झोंपड़ी भी पूर्व से डाल रखी थी. शनिवार को तेज हवा से झोंपड़ियां उजड़ गयीं जिन्हें लोग ठीक कर रहे थे. इसी बीच एक चौदीदार ने आकर काम बंद करने को कहा.माले नेता रामाशीष राम के अनुसार इसके बाद उनलोगों ने काम बंद कर दिया.

इसी बीच पालीगंज थाना की एक गाड़ी आयी और वहां मौजूद सजीवन दास,सत्येंद्र पासवान, रामसूरत पासवान व राजेश कुमार को पकड़ कर थाने ले गयी.वहीं कई ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस जब चारों को पकड़ कर थाने लायी, तो वहां पूर्व से मौजूद दारोगा श्रीकांत भारती ने चारों की जम कर पिटाई करते हुए कहा कि वह जमीन किसी और के नाम पर रजिस्ट्री है और तुम लोग उस पर कब्जा कर रहे हो और यह कहते हुए सभी को हिरासत में ले लिया. जैसे ही यह खबर ग्रामीणों व माले कार्यकर्ताओं को लगी वे भड़क गये और अनुमंडल कार्यालय के पास पालीगंज-बिहटा मार्ग को पत्थर रख जाम कर दिया.

Next Article

Exit mobile version