ट्रकों की कतार, यात्री वाहनों की टूटी रफ्तार
पटना सिटी़ मालवाहक वाहनों व बालू लदे ट्रकों की कतार की वजह से राष्ट्रीय उच्च पथ व महात्मा गांधी सेतु पर रुक-रुक कर जाम लगता रहा. हालांकि, ट्रकों की लंबी कतार के बीच यात्री वाहनों को निकालने की कवायद पुलिसकर्मियों की ओर से जारी थी. एनएच पर पूरब में दीदारगंज चेक पोस्ट से आगे व […]
पटना सिटी़ मालवाहक वाहनों व बालू लदे ट्रकों की कतार की वजह से राष्ट्रीय उच्च पथ व महात्मा गांधी सेतु पर रुक-रुक कर जाम लगता रहा. हालांकि, ट्रकों की लंबी कतार के बीच यात्री वाहनों को निकालने की कवायद पुलिसकर्मियों की ओर से जारी थी. एनएच पर पूरब में दीदारगंज चेक पोस्ट से आगे व पश्चिम में नंदलाल छपरा से आगे तक दोनों लेनों में जाम लगा था.
यात्रियों से लदी बस,ऑटो, जीप व बोलरो समेत दर्जनों गाड़ियां जाम में फंसी थीं. दरअसल पुलिसकर्मियों ने यात्री वाहनों को आगे निकालने के लिए मालवाहक वाहनों व ट्रकों को रोक दिया था. इस कारण आड़े-तिरछे खड़े ट्रकों से सुबह व शाम को जाम की समस्या गंभीर बन गयी थी.
वहीं, पीपा पुल पर भी वाहनों का दबाव कायम रहा. हाजीपुर से पटना आनेवाले व शाम को पटना से हाजीपुर जानेवाले मार्ग पर वाहनों का दबाव कायम था. एक महीने से सेतु और एनएच पर कायम वाहनों के दबाव के कारण इस गरमी के मौसम में लोगों को काफी परेशानी हो रही है़