20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो दवा एजेंिसयों के चार गोदामों में छापे, 20 लाख की नकली दवाएं बरामद, नौ गिरफ्तार

पटना: पटना में दवा का काला कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है. तीन बार जेल जाने के बाद भी श्री हनुमान दवा एजेंसी के मालिक नीरज कुमार त्रिलोकी ने 15 करोड़ रुपये लगा कर एक बार फिर से इस कारोबार को शुरू कर दिया. पिछले दिनों नकली दवाओं की बड़ी खेप पकड़ने के […]

पटना: पटना में दवा का काला कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है. तीन बार जेल जाने के बाद भी श्री हनुमान दवा एजेंसी के मालिक नीरज कुमार त्रिलोकी ने 15 करोड़ रुपये लगा कर एक बार फिर से इस कारोबार को शुरू कर दिया. पिछले दिनों नकली दवाओं की बड़ी खेप पकड़ने के बाद मामले की तफ्तीश कर रही पटना पुलिस को जब इसकी जानकारी मिली, तो उसने गाेविंद मित्रा रोड स्थित श्री हनुमान दवा एजेंसी के दो गोदामों में शनिवार को छापेमारी की.

इस दौरान पुलिस को करीब 10 लाख रुपये की दवाइयां हाथ लगीं. इनमें नकली, एक्सपायरी और सरकारी दवाएं शामिल हैं. पुलिस ने मौके से नीरज समेत नौ लोगों को गिरफ्तार किया है. बाद में इनकी निशानदेही पर महालक्ष्मी ट्रेडर्स के दो गोदामों में भी पुलिस छापेमारी कर 10 लाख रुपये की दवाएं बरामद कीं.

एक्सपायरी दवाओं के रैपर बदल नयी पैकिंग
गाेदाम में एक्सपायरी दवाओं पर मुहर मार कर उसके एक्सपायरी डेट को बढ़ाया गया था. पुलिस को डुप्लिकेट रैपर भी मिले हैं. गिरफ्तार नीरज के नाम से गोविंद मित्रा रोड में त्रिलोकी मार्केट नाम का कॉम्प्लेक्स है. पिछली बार जब वह गिरफ्तार हुआ था, तो उसका कारोबार ठप हो गया था. लेकिन, जेल से छूटने के बाद उसने एक बार फिर बड़ी पूंजी लगायी और पुराने रैकेट के साथ मिल कर काम करने लगा. पीरबहोर थाने की पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है.
ये दवाएं हुईं बरामद
औषधि विभाग के ड्रग इंस्पेक्टर सच्चिदानंद प्रसाद ने बताया कि सांस की दवा एंटी स्किन वेनम, सर्जरी में इस्तेमाल होने वाली कैटामिन, फिजिशियन सैंपल, एंटी मॉस और एंटी बायोटिक समेत कुल 100 प्रकार की दवाएं बरामद हुई हैं. इनमें अधिकतर दवाएं नकली हैं. कई एक्सपायर हो चुकी हैं. कुछ ऐसी दवाएं हैं, जो तय मानक के तापमान में नहीं रखी गयी थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें