पांच दिन पहले बिहार में दस्तक देगा मॉनसून, आज भी बारिश
आंधी-पानी से गिरा तापमान, आज भी बारिश पटना : इस बार मॉनसून पांच दिन पहले (10 जून तक) ही बिहार में दस्तक दे देगा. मौसम वैज्ञानिकों की मानें, तो बंगाल के साइक्लोनिक सिस्टम के चलते बिहार सहित नॉर्थ इस्ट राज्यों में निर्धारित समय से पहले ही मॉनसून पहुंच आयेगा. हालांकि, इसका असर अभी से ही […]

आंधी-पानी से गिरा तापमान, आज भी बारिश
पटना : इस बार मॉनसून पांच दिन पहले (10 जून तक) ही बिहार में दस्तक दे देगा. मौसम वैज्ञानिकों की मानें, तो बंगाल के साइक्लोनिक सिस्टम के चलते बिहार सहित नॉर्थ इस्ट राज्यों में निर्धारित समय से पहले ही मॉनसून पहुंच आयेगा. हालांकि, इसका असर अभी से ही दिखने लगा है.
बंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशर और साइक्लोनिक सिस्टम के चलते अगले तीन दिनों तक मौसम सुहाना रहने की उम्मीद है. सोमवार को पटना सहित बाकी जिलों में तेज हवा के साथ बारिश होगी. इससे पहले रविवार को मौसम में काफी बदलाव हुआ और दोपहर में आंधी-बारिश के बाद पटना का अधिकतम पारा 35.3 डिग्री तक गिर गया.